
ये रिश्ता क्या कहलाता है फेम एक्ट्रेस पंखुड़ी अवस्थी रोड़े बनीं जुड़वां बच्चों की मां
नई दिल्ली:
Pankhuri Awasthy Rode-Gautam Rode: ये रिश्ता क्या कहलाता है में वेदिका के नेगेटिव किरदार से फैंस का दिल जीतने वाली पंखुड़ी अवस्थी और एक्टर गौतम रोड़े जुड़वां बच्चों के पेरेंट्स बन गए हैं. वहीं कपल ने अपने फैंस को ये खुशखबरी एक स्पेशल पोस्ट के जरिए दी है, जो कि सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. वहीं सेलेब्स और फैंस के द्वारा बधाईयों का सिलसिला पोस्ट के कमेंट में शुरु हो गया है.
यह भी पढ़ें
पंखुड़ी अवस्थी और गौतम रोड़े ने अपने इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट शेयर किया है, जिसमें एक तस्वीर है. इस पर लिखा है कि हमने 25 जुलाई 2023 को बेटे और बेटी का वेलकम किया है. वहीं इसके साथ कपल ने फैंस का प्यार और दुआओं के लिए शुक्रिया भी अदा किया है. इसके अलावा कैप्शन में एक और स्पेशल कैप्शन जोड़ते हुए एक्ट्रेस ने लिखा, हम चार लोगों के परिवार के रूप में इस नए चैप्टर का स्वागत करते हैं. साथ ही हम अपने ऊपर बरसाए गए प्यार और आशीर्वाद के लिए दिल से आभार व्यक्त करते हैं.”
इस पोस्ट को शेयर करते ही फैंस ही नहीं सेलेब्स ने रिएक्शन देना शुरु कर दिया है. सबसे पहला कमेंट ये रिश्ता क्या कहलाता है के कार्तिक यानी मोहसिन खान का था, जिन्होंने मुबारक और हार्ट इमोजी शेयर किया. इसका बाद देवोलीना भट्टाचार्जी, हीबा नवाब, दिव्यांका त्रिपाठी, पायल राजपूत और भारती सिंह जैसे टीवी एक्टर्स ने बधाईयों का सिलसिला शुरु किया. वहीं फैंस ने भी हार्ट इमोजी के साथ कपल को ढेरों बधाई दी है.
बता दें, 32 साल की पंखुड़ी अवस्थी ने साल 2018 में सरस्वती चंद्र फेम एक्टर गौतम रोड़े से शादी की थी. वहीं शादी के पांच साल बाद एक अनोखे अंदाज में कपल ने जुड़वा बच्चों के पेरेंट्स बनने की खबर अनाउंस की थी, जिसके चलते फैंस काफी एक्साइटेड थे.
ये भी देखें: एक बार फिर दुल्हन बनीं आलिया और दूल्हा बने रणवीर सिंह
Featured Video Of The Day
“मेरे स्वाभिमान को चुनौती…”: राज्यसभा का माइक बंद होने के बाद मल्लिकार्जुन खड़गे