WWWWWWW..7 ओवर 7 मेडन 7 विकेट चटका डाले सुनील नारायण की तबाही, भारत के लिए फ्लाइट हुई लेट तो बेटर पर आया गुस्सा
WWWWWWW..7 ओवर 7 मेडन 7 विकेट चटका डाले सुनील नारायण की तबाही, भारत के लिए फ्लाइट हुई लेट तो बेटर पर आया गुस्सा
-: News :-
आईपीएल के आगाज़ से पहले विंडीज के रहस्य्मयी गेंदबाज़ सुनील नारायण ने एक मैच में हैरान करने वाली गेंदबाज़ी करी है। सुनील नारायण ने बहुत ही बढ़िया गेंदबाज़ी का प्रदर्शन किया है। सुनील नारायण ने मैच में 7 ओवर फेंके, जिसमे सारे के सारे ओवर मेडन रहे। इस विंडीज़ टीम के गेंदबाज़ सुनील नारायण ने 7 विकटे भी चटका दिए।

वेस्टइंडीज़ में खेले जा रहे एक लोकल टूर्नामेंट में सुनील नारायण ने यह धमाल मचाई। क्वीन्स पार्क क्रिकेट क्लब की और से खेलते हुए सुनील नारायण ने क्लाक्र रोड यूनाइटेड के खिलाफ बहुत ही खतरनाक गेंदबाज़ी का प्रदर्शन दिखाया। सुनील नारायण के इस कमाल की वजह से ही सामने वाली टीम अपनी पहली ही पारी में सिर्फ 76 के स्कोर पर ही पूरी टीम बुरी तरही केसे ऑलआउट हो गई।
सुनील नारायण ने मैच में 7 ओवर में 7 विकेट लिये और इतना ही नहीं सुनील नारायण ने 7 ओवर में सामने वाली टीम को एक रन भी नहीं बनाने दिया। सुनील नारायण के आलावा शॉन हेकलेट ने 2 विकेट लिए 18 रन देकर। क्लाक्र रोड ने सबसे ज्यादा रन बनाए उन्होंने 21 रन बनाए थे। इस मैच में क्वीन्स पार्क की टीम ने 3 विकेट के नुकसान पर 268 रन बनाए और पहली पारी के आधार पर 192 रनों की बढ़त प्राप्त कर ली है।
सुनील नारायण जिनकी उम्र 34 साल की है उनको आईपीएल का मिस्ट्री बॉलर कहा जाता है। सुनील नारायण ने भी अभी तक आईपीएल के करियर में कुल 148 मैच खेले है। आईपीएल में इनमे सुनील नारायण के नाम 152 विकटे दर्ज हैं। सुनील नारायण ने 7 बार आईपीएल में 4 और एक बार तो 5 विकटे भी चटकाए हैं।
इंटरनेशनल में सुनील नारायण ने वेस्टइंडीज़ टीम के लिए 6 टेस्ट मैच में 21 विकेट, 65 वनडे में 92 विकेट, और 51 टी20 में 52 विकेट अपने नाम किये है। आईपीएल 2023 में सुनील नारायण कोलकाता नाइट राइडर्स की और खेलते नज़र आएगें।
यह भी पढ़े :
IND vs AUS: ताबड़तोड़ बल्लेबाजी करने वाले मार्श और हेड ने मैच के बाद यह बयान दिया
MI vs DC Live Streaming: आज WPL में दिल्ली से भिड़ेगी मुंबई, जानिए कब और कैसे देखें लाइव मैच
ND vs AUS 2nd ODI: ऑस्ट्रेलिया की पारी शुरू, ट्रैविस और मिचेल ने ओपनिंग की, 118 रन का टारगेट