WTC फाइनल नहीं खेल पाएंगे ये 3 खिलाड़ी, रोहित शर्मा के सामने खड़ी हुई ये बड़ी मुसीबत
WTC फाइनल नहीं खेल पाएंगे ये 3 खिलाड़ी, रोहित शर्मा के सामने खड़ी हुई ये बड़ी मुसीबत -:
वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप (WTC)
बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में भारतीय टीम ने ऑस्ट्रेलिया को 2-1 से हराकर लगातार चौथी बार यह ट्रॉफी अपने नाम की। इस सीरीज जीत के साथ ही भारतीय टीम वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप (WTC FINAL) के फाइनल में भी पहुंच गई है। भारतीय टीम पिछली बार भी टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में पहुंची थी जहां उसे न्यूजीलैंड के हाथों हार का सामना करना पड़ा था।
रोहित एंड कंपनी इस बार हर हाल में यह टाइटल अपने नाम करना चाहेगी। लेकिन कप्तान रोहित के लिए यह काम आसान नहीं होगा, क्यूंकि WTC FINAL में 3 भारतीय खिलाड़ी नहीं खेल पाएंगे।

जसप्रीत बुमराह
भारत के प्रमुख तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह इस बार वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का हिस्सा नहीं बन पाएंगे। जसप्रीत बुमराह लंबे समय से बैक इंजरी के कारण टीम से बाहर हैं।
इस चोट की वजह से बुमराह टी20 वर्ल्ड कप और बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी से भी बाहर हो गए थे। जसप्रीत बुमराह की जगह भारतीय टीम प्रबंधन मोहम्मद सिराज को मौका देगा।
रिषभ पंत
30 दिसंबर 2022 को, भारत के स्टार विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत एक कार दुर्घटना का शिकार हुए जिसमें उन्हें कुछ गंभीर चोटें आईं।
इस चोट के कारण ऋषभ पंत आईपीएल के साथ-साथ वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में भी टीम का हिस्सा नहीं बन पाएंगे. पंत की जगह भारतीय टीम प्रबंधन केएस भरत या इशान किशन को मौका देगा।
श्रेयस अय्यर
भारत के बेहद प्रतिभाशाली बल्लेबाज श्रेयस अय्यर भी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल से बाहर होने जा रहे हैं। बता दें कि श्रेयस अय्यर को बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के आखिरी टेस्ट में कमर में चोट लगी थी।
क्रिकबज की रिपोर्टों ने सुझाव दिया है कि श्रेयस की चोट गंभीर है और उन्हें आईपीएल के साथ-साथ विश्व टेस्ट चैम्पियनशिप से भी बाहर किया जा सकता है। भारतीय टीम प्रबंधन श्रेयस अय्यर की जगह सूर्यकुमार यादव को मौका दे सकता है।
यह भी पढ़े :
- IND vs AUS: विराट-रोहित के खास क्लब में शामिल होंगे हार्दिक, मैदान पर उतरते ही पंड्या के नाम होगी बड़ी उपलब्धि
- 41 साल के महेंद्र सिंह धोनी के बाइसेप्स को देखे
- IND vs AUS 1st ODI: भारत-ऑस्ट्रेलिया के बीच पहला वनडे मैच आज, जानें कब और कैसे लाइव देखें
- IPL 2023: दिल्ली कैपिटल्स में लौटे सौरव गांगुली, टीम में मिली अहम भूमिका, खुदने किया बड़ा ऐलान
- IPL 2023: IPL से पहले सनराइजर्स हैदराबाद को बड़ा झटका, पुलिस ने इस खिलाड़ी को किया गिरफ्तार, 60 कंपनियों से की करोड़ों की ठगी
- ना सचिन ना धोनी और ना विराट कोहली बल्कि ये खिलाड़ी है पूरी दुनिया का सबसे अमीर क्रिकेटर, NET WORTH जानकार उड़ जायेंगे आपके होश