WTC 2023: क्या IPL 2023 WTC फाइनल की तैयारियों में आड़े आएगा? जानिए कोच राहुल ने क्या कहा
WTC 2023: क्या IPL 2023 WTC फाइनल की तैयारियों में आड़े आएगा? जानिए कोच राहुल ने क्या कहा – दोस्तों देश-विदेश की नई-नई खबरों को जानने के लिए आप सभी हमारे साथ इस आर्टिकल के अंत तक और हमारे वेबसाइट hindidost.in पर बने रहे, ताकि आप तक हमारी दी हुई सभी खबरें आप तक लगातार पहुँचती रहे। तो चलिए दोस्तों देखते है आज की नई ताजा ख़बर क्या है।
-: News :-
टीम इंडिया ने भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेली गई बॉर्डर-गावस्कर सीरीज को 2-1 के अंतर से जीत लिया है। इसके साथ ही टीम ने जून में खेली जाने वाली वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल के लिए भी क्वालीफाई कर लिया है। इसका फाइनल 9 जून 2023 को द ओवल में होगा। भारत का मुकाबला ऑस्ट्रेलिया से होने वाला है। इस खिताबी मुकाबले के लिए जहां ऑस्ट्रेलिया की आधी से ज्यादा टीम अभी से तैयारी शुरू कर देगी, वहीं टीम इंडिया के लिए यह मुश्किल साबित होगा क्योंकि भारत के सभी खिलाड़ी आईपीएल में व्यस्त रहेंगे। ऐसे में दोनों टूर्नामेंट के बीच महज 9 दिनों के अंतर का भारत की तैयारियों पर क्या असर पड़ेगा? इसे लेकर कोच राहुल द्रविड़ ने बड़ा बयान दिया है।

IPL और WTC को लेकर कोच राहुल ने क्या कहा?
दरअसल, अहमदाबाद टेस्ट के बाद कोच राहुल द्रविड़ एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में शामिल हुए थे. इसमें कोच से आईपीएल और वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल के बीच कम अंतराल के बारे में पूछा गया था, जिस पर द्रविड़ ने भी चिंता जताई है और इस पर जल्द विचार करने को कहा है। द्रविड़ ने कहा है कि :-
‘हमने लंच के समय डब्ल्यूटीसी फाइनल के लिए क्वालीफाई कर लिया।’ चीजें स्पष्ट होने से पहले मैं कुछ भी कहने से बचता हूं। हम इसे मनाएंगे। ‘ उन्होंने कहा, ‘यह काफी चुनौतीपूर्ण होगा क्योंकि डब्ल्यूटीसी फाइनल से ठीक एक हफ्ते पहले आईपीएल का फाइनल होना है। हम इसके बारे में सोचेंगे।
राहुल ने टेस्ट मैच को लेकर भी दिया बयान
वहीं इस चर्चा के दौरान राहुल द्रविड़ ने भी टीम इंडिया के खिलाड़ियों की तारीफ की और कहा-
‘जब भी हम पर दबाव आया तो हमने सही तरीके से जवाब दिया। इस टीम को कोचिंग देना खुशी की बात है। हालांकि वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मैच टीम के लिए आसान नहीं रहने वाला है।
यह भी पढ़े :-
IND vs AUS: कोच राहुल द्रविड़ के सवालों का विराट ने दिया मजेदार जवाब, WTC फाइनल को लेकर कही ये बात, देखें वायरल वीडियो
BAN vs ENG: इंग्लैंड और बांग्लादेश के बीच आज खेला जाएगा तीसरा मुकाबला, यहां से देखें लाइव
BAN vs ENG: बांग्ला टाइगर्स ने तोड़ा 18 साल का रिकॉर्ड, हसन मिराज ने इंग्लैंड को 4 विकेट से हराकर रचा इतिहास