WPL 2023: स्मृति-एलिस को खरीदकर मजबूत बनी RCB, लेकिन लगातार मिली चौथी शर्मनाक हार
WPL 2023: स्मृति-एलिस को खरीदकर मजबूत बनी RCB, लेकिन लगातार मिली चौथी शर्मनाक हार – दोस्तों अगर आप मैच के शौकीन है और आप महिला प्रीमियर लीग के मैच की लाइव अपडेट के बारे में जानना चाहते है तो फिर आप सभी बने रहे हमारे साथ इस आर्टिकल के अंत तक।
-: News :-
विमेंस प्रीमियर लीग (डब्ल्यूपीएल 2023) के 8 वें मैच में यूपी वॉरियर्स ने रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर को 10 विकेट से हरा दिया। इस टूर्नामेंट में खेले गए तीन मैचों में यूपी की यह दूसरी बड़ी जीत है। वहीं, लगातार चौथे मैच में आरसीबी की टीम को हार का सामना करना पड़ा। आरसीबी की कप्तान स्मृति मंधाना ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। उसकी पूरी टीम महज 19.3 ओवर में 138 रन पर सिमट गई। जवाब में यूपी वॉरियर्स ने 13 ओवर में बिना विकेट गिरे 139 रन बनाकर मैच जीत लिया।

टीम की हार का जिम्मेदार खुद को मानती है स्मृति मंधना
कल के मैच की करारी हार के बाद आरसीबी इस टूर्नामेंट का चौथा मैच भी हार गई है। इसी के साथ टीम अंक तालिका में भी आखिरी पायदान पर पहुंच गई है। आरसीबी की कप्तान स्मृति मंधाना ने इस मैच में कुछ खास कमाल नहीं दिखाया, जिससे पूरी टीम महज 138 रन पर सिमट गई। जवाब में यूपी को जीत के लिए ज्यादा मशक्कत नहीं करनी पड़ी। वहीं इस शर्मनाक हार के बाद टीम की कप्तान स्मृति मंधाना ने इसके लिए खुद को जिम्मेदार माना है। उन्होंने कहा :-
“मुझे लगता है कि बीते चार मैचों में ऐसा हो रहा है। हम अच्छी और बेहतर शुरुआत करते हैं और एक साथ कई सारे विकेट गंवा देते हैं। मैं खुद को भी इसके लिए दोष दूंगी। टॉप ऑर्डर के बल्लेबाजों के तौर पर हमें गेंदबाजों के ऊपर बचाव के लिए बोर्ड पर बहुत सारे रन लगाने की जरूरत हैं।”
स्मृति मंधना ने किया टीम की हार पे और एक अहम खुलासा
दोस्तों प्राप्त जानकारी के अनुसार है कि इस बातचीत के दौरान आरसीबी की कप्तान स्मृति मंधाना ने टीम के एक सीक्रेट प्लान का भी खुलासा किया। मंधाना ने कहा :-
‘7-15 ओवर के दौरान हमने प्रति ओवर 7-8 रन बनाने की बात की। वह भी आज काम नहीं आया। हम एक संतुलित टीम बनाने की भी कोशिश कर रहे हैं। आइए देखें कि यह कैसे और कब होता है। मैंने इस बारे में सभी खिलाड़ियों से बात करने की कोशिश की है। हमें इसे आगे भी करते रहना है। पिछला एक हफ्ता टीम के लिए काफी मुश्किल भरा रहा है। सोचने के लिए बहुत कुछ है और करने के लिए बहुत कुछ है।”
ये भी पढ़े :-
- RCBW VS UPW : “RCB की टीम ने एक और कप्तान की ज़िन्दगी को किया बर्बाद, “RCB की लगातार चौथी हार देख फैंस गुस्सा हुए, फ्रेंचाइजी पर पनौती होने का लगा धब्बा
- इंडिया और ऑस्ट्रेलिया मैच के बीच लाइव मैच में पेट पूजा करते नज़र आए विराट कोहली, सोशल मीडिया पर हुआ वीडियो वायरल
- IND vs AUS: टेस्ट मैच के दूसरे दिन भी उस्मान और कैमरन की जोड़ी ने मचाही तबाही, टीम इंडिया पहुंची हार की दहलीज पर