
ट्विटर लोगो.
नई दिल्ली:
सोशल नेटवर्किंग साइट ट्विटर से नीली चिड़िया पर खतरा मंडरा रहा है. कहा जा रहा है कि ट्विटर का चिह्न नीली चिड़िया अब ज्यादा दिन की मेहमान नहीं है. ट्विटर के मालिक एलन मस्क ने एक ट्वीट किया है. उस ट्वीट का यह आशय निकाला जा रहा है कि नीली चिड़िया के स्थान पर नया चिह्न आने वाला है. यह चिह्न भी मस्क ने ट्वीट किया है. वह है X. इस बारे में सीईओ लिंडा येक्कारिनो (Linda Yaccarino) का भी कहना है कि जल्द ही लोगों को ट्वीटर के चिड़िया वाले लोगो को मुक्ति दी जा सकती है और इस प्लेटफॉर्म का नाम एक्स (X) रखा जाएगा.
यह भी पढ़ें
X is the future state of unlimited interactivity – centered in audio, video, messaging, payments/banking – creating a global marketplace for ideas, goods, services, and opportunities. Powered by AI, X will connect us all in ways we’re just beginning to imagine.
— Linda Yaccarino (@lindayacc) July 23, 2023
साथ यह भी कहा जा रहा है कि ट्वीटर अब मुनाफा कमाने के लिहाज से कुछ और अहम कदम उठाने जा रही है. लिंडा का कहना है कि पेमेंट्स, बैंकिंग और कॉमर्स के क्षेत्र में उतरेगी. इससे यह साफ होता जा रहा है कि ट्वीटर अब केवल सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म न रहकर फाइनेंशियल प्लेटफॉर्म भी हो जाएगा.
It’s an exceptionally rare thing – in life or in business – that you get a second chance to make another big impression. Twitter made one massive impression and changed the way we communicate. Now, X will go further, transforming the global town square.
— Linda Yaccarino (@lindayacc) July 23, 2023
एलन मस्क ने लोगों की राय के लिए एक ट्वीट भी डाला है. एक्स डिजाइन का नया लुक भी लोगों के साथ शेयर किया है. बता दें कि एलन मस्क एक्सडॉटकॉम साइट के भी मालिक हैं और एक्स साइन के साथ उनका खास लगाव है.
— Elon Musk (@elonmusk) July 23, 2023
गौरतलब है कि अक्टूबर 2022 में एलन मस्क ने 44 बिलियन डॉलर में ट्विटर को खरीदा था. तब से लेकर अभी तक एलन मस्क ट्विटर को लेकर काफी प्रयासरत हैं. उनकी कोशिश है कि ट्वीटर का सही उपयोग हो. साथ ही वह तब से यह प्रयास कर रहे हैं कि ट्विटर को किसी तरह से मुनाफे में लाया जाए.
Featured Video Of The Day
संसद में जारी गतिरोध सुलझाने को लेकर PM मोदी की बैठक, अमित शाह समेत अन्य वरिष्ठ मंत्री शामिल