तिरंगे का नहीं सह सकते अपमान PSL जितने के बाद हारिस राउफ ने बॉर्डर पर तिरंगे के आगे खिंचवाई फोटो, भारतीय फैंस ने लगाई फटकार
तिरंगे का नहीं सह सकते अपमान PSL जितने के बाद हारिस राउफ ने बॉर्डर पर तिरंगे के आगे खिंचवाई फोटो, भारतीय फैंस ने लगाई फटकार
-: News :-
पाकिस्तान सुपर लीग में लाहौर कलंदर्स की टीम ने मुल्तान सुल्तान की टीम को हरा कर जीत लिया खिताब। पीएसएल के इतिहास में लगातार यह दूसरी बार जीत हासिल करी। दोनों बार इस टीम की कप्तानी शाहीन अफरीदी के हाथो में थी।

इस टीम के अहम खिलाड़ी और पाकिस्तान टीम के बहुत ही तेज गेंदबाज हारिस राउफ ने खास अंदाज़ में जीत का जश्न मनाया। हारिस राउफ पीएसएल की ट्रॉफी के साथ वाघा बॉर्डर गए थे। जिसका एक वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर तेजी से वायरल हो रहा हैं, और इस वजह से हारिस राउफ को भारतीय फैंस खरी खोटी सुना रहे हैं।
हारिस राउफ से क्या हो गई भूल
शाहीन अफरीदी ने अपनी अच्छी कप्तानी करके टीम को मुलतान सुल्तान के खिलाफ एक रन से बहुत रोमांचक जीत दिलाई हैं। इस बिच उनकी टीम के खास प्लेयर हारिस राउफ पीएसएल ट्रॉफी के साथ वाघा बॉर्डर पर जीत का जश्न मनाने के लिए गए। लाहौर कलंदर्स ने अपने सोशल मीडिया पर एक बहुत खास वीडियो शेयर करा था, जिसमे हारिस राउफ नज़र आ रहे हैं। इस वायरल वीडियो में हारिस राउफ के पीछे भारत का तिरंगा नजर आ रहा है, जिसके कारण भारतीय लोग उन्हें जमकर बुरा भला कह रहे हैं।
यह भी पढ़े :
पूर्व भारतीय क्रिकेटर कपिल देव ने इंडिया टीम के 4 विकेटकीपर को लेकर दिया बड़ा बयान, बोले पंत और कार्तिक से अच्छा कीपर कोई नहीं
झाड़ू-पोछा लगाकर चुकाया घर का कर्ज़ा, पिताजी घर-घर पहुंचाते है गैस सिलेंडर, रिंकू सिंह की कहानी जानकर आप हो जायेंगे भावुक
WPL 2023, MI vs UP : फाइनल में जगह पक्की करने उतरेगी यूपी और मुंबई की टीम, जाने कब और क्या हो सकती है प्लेइंग 11 और कैसे देख सकेंगे लाइव