Terrifying Video Of Angry Tiger Attack On Tourists Vehicle Who Went On A Safari Ride At Ranthambore National Park


जंगल सफारी के दौरान टूरिस्ट के बेहद करीब जा पहुंचा टाइगर, ड्राइवर को गाड़ी भगाने के लिए होना पड़ा मजबूर

जंगल सफारी में टाइगर को देखकर खुश हो रहे थे टूरिस्ट, तभी…

Angry Tiger Attack On Tourist Vehicle: जंगल सफारी के दौरान अक्सर टूरिस्ट टाइगर (Baagh Ka Video) के दीदार को बेकरार होते हैं, लेकिन कई बार यही बेकरारी खौफनाक डर में तब्दील हो जाती है. कई बार जंगल सफारी पर्यटकों के लिए यादगार साबित होती है, तो कभी कुछ लोगों के लिए यह बेहद डरावना पल साबित होता है. हाल ही में सोशल मीडिया पर एक ऐसा ही वीडियो लोगों के रोंगटे खड़े कर रहा है, जिसमें एक खूंखार टाइगर को पर्यटकों से भरे वाहन पर हमला बोलते देखा जा सकता है. वीडियो में आगे जो हुआ, उसे देखकर आपकी भी सिट्टी-पिट्टी गुल हो जाएगी.

यह भी पढ़ें

यहां देंखें वीडियो

वायरल हो रहा ये वीडियो इंस्टाग्राम पर शेयर किया गया है, जिसे देखकर लोग हैरान हो रहे हैं. वीडियो को शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा गया है, ‘कुदरत के इस खूबसूरत जीव को इतने करीब से देखना एक लाइफ टाइम एक्सपीरियंस था. हम डर गए, लेकिन T121 एक चंचल जानवर है. वह दो बार हमारे करीब आया और पीछे हट गया. हम इस स्मृति को जीवन भर संजोकर रखेंगे.’ बताया जा रहा है कि, यह वीडियो राजस्थान के रणथंभौर नेशनल पार्क में फिल्माया गया था.

हैरान कर देने वाले इस वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि, एक टाइगर जंगल सफारी के दौरान पर्यटकों से भरे वाहन के बेहद करीब आ जाता है, जिसे देखकर पर्यटक घबरा जाते हैं. इस बीच पर्यटक टाइगर की हरकत को भांप लेते हैं और जोर-जोर से चिल्लाने लगते हैं. वह ड्राइवर से कहते सुनाई देते हैं, बढ़ाओ-बढ़ाओ, जिसके बाद ड्राइवर गाड़ी आगे बढ़ा लेता है. इस वीडियो को अब तक 7 हजार से ज्यादा लोग लाइक कर चुके हैं.

 

ये भी देखें- सिद्धार्थ मल्होत्रा ​​और कियारा आडवाणी की शादी में “वी गेम”





Source link

Leave a comment