सूर्यकुमार यादव या फिर मोहम्मद रिज़वान, कौन है टी20 का रियल किंग? जाने मार्नस लाबुशेन का जवाब

सूर्यकुमार यादव या फिर मोहम्मद रिज़वान, कौन है टी20 का रियल किंग? जाने मार्नस लाबुशेन का जवाब

सूर्यकुमार यादव या फिर मोहम्मद रिज़वान, कौन है टी20 का रियल किंग? जाने मार्नस लाबुशेन का जवाब -:

भारतीय टीम के स्टार खिलाड़ी सूर्यकुमार यादव और पाकिस्तान के बल्लेबाज मोहम्मद रिजवान दोनों की टी20 में शानदार फॉर्म है। दोनों के खेलने का अंदाज एक जैसा है और इस वजह से हर समय उनकी तुलना एक दूसरे से की जाती रही है। इसी कड़ी में ऑस्ट्रेलियाई दिग्गज बल्लेबाज मार्नस लाबुशेन ने इस पर अपना जवाब दिया है।

सूर्यकुमार यादव या फिर मोहम्मद रिज़वान, कौन है टी20 का रियल किंग? जाने मार्नस लाबुशेन का जवाब
सूर्यकुमार यादव या फिर मोहम्मद रिज़वान, कौन है टी20 का रियल किंग? जाने मार्नस लाबुशेन का जवाब

सूर्या या रिज़वान कौन है बेस्ट

दरअसल, दुनिया के नंबर 1 टेस्ट बल्लेबाज मार्नस लाबुशेन इन दिनों भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेली जाने वाली टेस्ट और वनडे सीरीज के खत्म होने के बाद घर पर आराम कर रहे हैं। ऐसे में उन्होंने रविवार को ट्विटर पर यूजर्स के सवालों का जवाब देने की सोची। इसमें एक ट्विटर यूजर ने उनसे सवाल पूछा कि टी20 में आप सूर्यकुमार यादव और मोहम्मद रिजवान में से किसे चुनेंगे?

इसका जवाब देते हुए उन्होंने कहा कि सूर्या बेस्ट है। जिससे ये साफ हो गया कि वे टी 20 में रिज़वान से ज्यादा अच्छा परफॉर्म सूर्यकुमार यादव करते है और शानदार भी खेलते है।

सूर्यकुमार यादव टी 20 करियर

सूर्यकुमार यादव ने 51 टी20 मैच खेले और 49 पारियों में 1771 रन बनाए हैं। टी20 में सूर्यकुमार यादव का सर्वाधिक स्कोर 117 है। सूर्या के नाम 3 टी20 शतक, 14 टी20 अर्धशतक और 8 बार 30+ और 5 बार 20+ का स्कोर हैं। यादव का 1022 टी20 गेंदों में 34.72 के औसत के साथ 173.2 का स्ट्राइक रेट है। सूर्यकुमार यादव ने टी20 में 162 चौकों और 98 छक्कों की मदद से कुल 260 बाउंड्री लगाई है।

मोहम्मद रिज़वान टी 20 करियर

पाकिस्तान के धाकड़ खिलाड़ी मोहम्मद रिजवान ने कुल 80 टी20 मैच खेले हैं। इसमें उन्होंने 69 पारियों में 2635 रन बनाए हैं। मोहम्मद रिजवान के नाम एक शतक और 23 अर्धशतक है। उन्होंने अपने करियर में 48 की एवरेज से रन बनाए हैं। रिजवान ने कुल 228 चौके और 69 छक्के भी जड़े हैं।

यह भी पढ़े :

Leave a Comment