Share Market Opening Bell News, BSE NSE News, Nifty Sensex News 26 July 2023


शेयर बाजार में आज फिर तेजी के आसार, सेंसेक्स और निफ्टी हरे निशान के साथ कर रहे कारोबार

शेयर बाजार

मुंबई:

शेयर बाजार में बुधवार को एक बार दोनों ही सूचकांकों में सुबह के कारोबार में तेजी दिखाई दे रही है. सेंसेक्स 227 अंक ऊपर और निफ्टी 49 अंक ऊपर कारोबार कर रहे थे. सेंसेक्स 66583 पर और निफ्टी 19730 पर कारोबार कर रहा है. निफ्टी 50 में 41 शेयरों में एडवांसेस दिखाई दिया जबकि 9 शेयरों में डिक्लाइन दिखाई दिया. यहां पर जिन शेयरों में सुबह तेजी है उनमें  LT, INFY, BAJAJ-AUTO, ULTRACEMCO, BPCL के शेयर शामिल हैं जबकि जिन शेयरों में गिरावट दिखाई दे रही है उनमें ASIANPAINT, APOLLOHOSP, HINDALCO के शेयर शामिल हैं.

यह भी पढ़ें

बता दें कि उतार-चढ़ाव भरे कारोबार में बीएसई सेंसेक्स मंगलवार को 29 अंक की मामूली गिरावट के साथ बंद हुआ था. अमेरिकी केंद्रीय बैंक फेडरल रिजर्व की बुधवार को जारी होने वाली मौद्रिक नीति समीक्षा से पहले निवेशकों ने सतर्क रुख अपनाया था. कारोबारियों के अनुसार, विदेशी संस्थागत निवेशकों की पूंजी निकासी तथा कच्चे तेल की कीमतों के उच्चस्तर पर पहुंचने से भी निवेशकों की धारणा प्रभावित हुई थी.

उतार-चढ़ाव भरे कारोबार में तीस शेयरों पर आधारित बीएसई सेंसेक्स 29.07 अंक यानी 0.04 प्रतिशत की मामूली गिरावट के साथ 66,355.71 अंक पर बंद हुआ था. कारोबार के दौरान यह ऊंचे में 66,559.29 अंक तक गया और नीचे में 66,177.62 अंक तक आया था.

वहीं नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 8.25 अंक यानी 0.04 प्रतिशत की मामूली बढ़त के साथ 19,680.60 अंक पर बंद हुआ था. कारोबार के दौरान यह 19,729.35 से 19,615.95 अंक के दायरे में रहा था. सेंसेक्स के शेयरों में जेएसडब्ल्यू स्टील, टाटा स्टील, एनटीपीसी और अल्ट्राटेक सीमेंट प्रमुख रूप से लाभ में रहे थे. इनमें 3.33 प्रतिशत तक की तेजी रही थी.

दूसरी तरफ नुकसान में रहने वाले शेयरों में एशियन पेंट्स, आईटीसी, एलएंडटी और एसबीआई शामिल हैं. इनमें 3.95 प्रतिशत तक की गिरावट रही थी. बीएसई मिडकैप 0.39 प्रतिशत और स्मॉलकैप सूचकांक 0.31 प्रतिशत मजबूत हुए थे.

Featured Video Of The Day

MP Assembly Election 2023: दलित वोटरों पर नजर, BJP निकाल रही समरसता यात्रा, कांग्रेस भी तैयारी में जुटी



Source link

Leave a comment