Share Market Opening Bell News, BSE NSE News, Nifty Sensex News 25 July 2023



निफ्टी 50 में जिन शेयरों में तेजी देखी जा रही है उनमें HEROMOTOCO, HINDALCO, JSWSTEEL, ULTRACEMCO, SUNPHARMA के शेयर शामिल हैं. वहीं जिन शेयरों में गिरावट देखी जा रही है उनमें ITC, MARUTI, ASIANPAINT, SBILIFE, WIPRO के शेयर शामिल हैं. यहां पर 22 शेयरों में एडवांसेस और 27 शेयरों में डिक्लाइन दिखा जा रहा है.

बीएसई में 1639 शेयरों में ट्रेड हो रहा है. यहां पर 992 शेयरों में एडवांसेस दिखाई दे रहा है जबकि 527 शेयरों में डिक्लाइन दिखाई दे रहा है. 94 शेयरों में 52 हफ्तों की पीक को छू लिया जबकि 12 शेयर 52 हफ्तों के लो पर आ गए हैं.

41 शेयरों में अपर सर्किट लग चुका है जबकि 38 शेयरों में लोवर सर्किट लग चुका है.

बता दें कि स्थानीय शेयर बाजारों में सोमवार को लगातार दूसरे कारोबारी सत्र में गिरावट रही और बीएसई सेंसेक्स करीब 300 अंक टूट गया था. तिमाही परिणाम उम्मीद के अनुरूप नहीं रहने के बाद प्रमुख शेयरों में भारी बिकवाली से बाजार में गिरावट रही थी.

कारोबारियों के अनुसार, विदेशी संस्थागत निवेशकों की पूंजी निकासी तथा कच्चे तेल के दाम में तेजी से भी शेयर बाजार पर असर पड़ा था. इसके अलावा निवेशकों को अमेरिकी केंद्रीय बैंक फेडरल रिजर्व की इस सप्ताह घोषित होने वाली मौद्रिक नीति समीक्षा का भी इंतजार है.

तीस शेयरों पर आधारित बीएसई सेंसेक्स 299.48 अंक यानी 0.45 प्रतिशत की गिरावट के साथ 66,384.78 अंक पर बंद हुआ था. नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी भी 72.65 अंक यानी 0.37 प्रतिशत की गिरावट के साथ 19,672.35 अंक पर बंद हुआ था. कारोबार के दौरान यह 19,782.75 से 19,658.30 अंक के दायरे में रहा था.

सेंसेक्स के शेयरों में विभिन्न कारोबार से जुड़ी आईटीसी के शेयर में सबसे ज्यादा 3.87 प्रतिशत की गिरावट आई थी. कंपनी के होटल कारोबार को अलग करने की घोषणा के बाद शेयर नीचे आया था.

इसके अलावा, कोटक बैंक, टेक महिंद्रा और रिलायंस इंडस्ट्रीज, जेएसडब्ल्यू स्टील, टाटा स्टील, एचयूएल और मारुति भी नुकसान में रहे थे. दूसरी तरफ लाभ में रहने वाले शेयरों में इंडसइंड बैंक, महिंद्रा एंड महिंद्रा, पावर ग्रिड और बजाज फिनसर्व 2.01 प्रतिशत तक मजबूत हुए थे. कुल मिलाकर सेंसेक्स के 30 में 18 शेयर लाभ में जबकि 12 नुकसान में रहे थे.

Featured Video Of The Day

सड़क से लेकर ससंद तक प्रदर्शन के बीच मणिपुर वीडियो मामले में 7वां आरोपी गिरफ्तार



Source link

Leave a comment