शाहीन अफरीदी पर पैसों की बरसात, नहीं बिक पाए बाबर और रिजवान “द हंड्रेड” में इन पाकिस्तानी खिलाड़ियों की लग गई लॉटरी
शाहीन अफरीदी पर पैसों की बरसात, नहीं बिक पाए बाबर और रिजवान “द हंड्रेड” में इन पाकिस्तानी खिलाड़ियों की लग गई लॉटरी
-: News :-
दुनियाभर में आयोजित कई तरह के क्रिकेट लीग करे जा रहे है। ताकि टी-20 क्रिकेट और मजेदार हो। ऐसी ही क्रिकेट लीग के रूप में इंग्लैंड ने 100 गेंदों का “द हंड्रेड” टूर्नामेंट शुरू किया है। जिसके अब तक दो सीजन खेले गए है। इसका तीसरा सीजन अगस्त में खेला जाएगा। इस खेल के लिए खिलाड़ियों का खरीदना शुरू हो गया है। इसमें पाकिस्तान के टॉप बॉलर शाहीन अफरीदी मालामाल हो गए है। वही खतरनाक बल्लेबाज़ बाबर आजम, मोहम्मद रिजवान, रसेल पोलार्ड जैसे खिलाड़ियों पर किसी ने बोली नहीं लगाई।

पाकिस्तान के कौन से खिलाड़ियों को चुना “द हंड्रेड” में
“द हंड्रेड” टूर्नामेंट क्रिकेट में पाकिस्तान के तेज गेंदबाज शाहीन अफरीदी को रहा गया है। उनको 1 करोड़ के रकम देकर वेल्श फायर ने अपनी टीम में रखा है। शाहीन अफरीदी के आलावा भी पाकिस्तान के तेज गेंदबाज हारिस रऊफ और एहसानुल्लाह को खरीदा गया हैं।
बाबर और रिजवान क्यों नहीं चुने गए
बाबर आजम और मोहम्मद रिजवान की बात करे तो वो इस वक्त बहुत फॉर्म में हैं। बाबर ने पाकिस्तान के सुपर लीग 2023 में 11 मैचों में 522 रन बनाए है। मोहम्मद रिजवान ने 12 मैचों में 550 रन ठोके हैं। इसके बावजूद भी ऐसे खिलाड़ियो पर बोली नहीं लगी हैं। इन दोनों को ना खरीदने का कारण यह भी है, की अगस्त में पाकिस्तान बनाम अफगानिस्तान के बिच में सीरीज खेली जानी है, जिससे शायद ये दोनों पूरा टूर्नामेंट ना खेल पाए। इनके आलावा भी वेस्टइंडीज के बेहतरीन बल्लेबाज कीरोन पोलार्ड को भी नहीं खरीदा।
यह भी पढ़े :
आईपीएल 2023 के नियम टॉस के बाद प्लेइंग 11 का होगा ऐलान विकेटकीपर की एक गलती से टीम को होगा बहुत नुकसान, जानिए क्या है नियम
धोनी बनने की कोशिश में ईशान किशन ने लाइव मैच में अपना ही उड़वाया मजाक, डेविड वार्नर के साथ-साथ पूरी टीम ने लिए मजे, देखे वायरल वीडियो
भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया के बीच किंग विराट कोहली ने छोड़ा रिकी पोंटिंग को पीछे, ऐसा करने वाले बन गए तीसरे भारतीय बल्लेबाज