शाहिद अफरीदी ने जीत की ख़ुशी में बजवाए ढ़ोल नगाड़े, फुट फुटकर रोए कप्तान शेन वॉटसन, सेलिब्रेशन का हुआ वीडियो वायरल

शाहिद अफरीदी ने जीत की ख़ुशी में बजवाए ढ़ोल नगाड़े, फुट फुटकर रोए कप्तान शेन वॉटसन, सेलिब्रेशन का हुआ वीडियो वायरल

शाहिद अफरीदी ने जीत की ख़ुशी में बजवाए ढ़ोल नगाड़े, फुट फुटकर रोए कप्तान शेन वॉटसन, सेलिब्रेशन का हुआ वीडियो वायरल

-: News :-

लेजेंड्स लीग क्रिकेट 2023 समाप्त हो चूका है और 20 मार्च को क्रिकेट दुनिया को लेजेंड्स लीग क्रिकेट 2023 का विनर मिल गया है, फ़ाइनल मुकाबले में शाहिद अफरीदी की अगुवाई वाली एशिया लायंस का समाना शेन वॉटसन की टीम वर्ल्ड जाएंट्स से हुआ।

इस मुकाबले में एशिया लायंस ने 7 विकटो से जीत हासिल की, एशिया टीम ने लेजेंड्स लीग क्रिकेट 2023 की ट्रॉफी अपने नाम करी ट्रॉफी जितने के बाद शाहिद अफरीदी की टीम ने बिच मैदान में खूब जश्न मनाया, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर हो रहा हे वायरल।

शाहिद अफरीदी ने जीत की ख़ुशी में बजवाए ढ़ोल नगाड़े, फुट फुटकर रोए कप्तान शेन वॉटसन, सेलिब्रेशन का हुआ वीडियो वायरल
शाहिद अफरीदी ने जीत की ख़ुशी में बजवाए ढ़ोल नगाड़े, फुट फुटकर रोए कप्तान शेन वॉटसन, सेलिब्रेशन का हुआ वीडियो वायरल

इस मुकाबले में एशिया लायंस की बल्लेबाज़ी ने टीम को जीत दिलाई, 148 रनों के लक्ष्य का पीछा बड़ी आसानी से करा शाहिद अफरीदी की अगुवाई वाली एशिया लायंस ने शानदार मैच खेला एशिया लायंस ने बेहतरीन शुरुआत करी।

ओपनर बल्लेबाज़ तिलकरत्ने दिलशान ने 58 रन बनाए और उपुल थरंगा ने 57 रन बनाए, वर्ल्ड जाएंट्स के गेंदबाज़ो की जमकर धुलाई करी।

उसके बाद मोहम्मद हाफ़िज़ ने जैसे ही विनिंग शॉट जड़ा तब डगआउट में भेटे कप्तान शाहीद अफरीदी खुश हो गए और ख़ुशी से झूम उठे, शाहीद अफरीदी ने अपने साथी खिलाड़ियों को मुकाबला जितने की बधाई भी दी।

इधर हार के गम में शेन वॉटसन का चेहरा उदास हो गया, सोशल मीडिया पर एशिया लायंस के जश्न का वीडियो हो रहा है जमकर वायरल।

लेजेंड्स लीग क्रिकेट 2023 का फ़ाइनल मुकाबले में एशिया लायंस का सामना वर्ल्ड जाएंट्स टीम से हुआ, इस मुकाबले में शेन वॉटसन की अगुवाई वाली वर्ल्ड जाएंट्स टीम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाज़ी करने का फैसला किया था।

पहले बल्लेबाज़ी करते हुए वर्ल्ड जाएंट्स की टीम ने 20 ओवर में 4 विकेट के नुकसना पर 147 रन बनाये, फिर बल्लेबाज़ी करने आई एशिया लायंस की टीम ने 148 रन बनाकर यह मुकाबला 7 विकटो से जीत लिया, साथ ही एशिया लायंस टीम ने लेजेंड्स लीग क्रिकेट 2023 का ख़िताब अपने नाम कर ही लिया।

यह भी पढ़े :

‘160 की रफ्तार से गेंद डालो, दो बार बंद हो बल्लेबाज की आंखें’… इस दिग्गज ने दी उमरान को बड़ी सलाह
IND VS AUS : आखिरी मैच में टीम से बाहर होंगे सूर्या, 23 साल के इस धाकड़ बल्लेबाज़ की प्लेइंग 11 में होगी एंट्री
दामाद के बाद ससुर ने भी जीत लिया खिताब, वर्ल्ड जाएंट्स को 7 विकेट से हराकर शाहिद अफरीदी की टीम ने जीता मैच

Leave a Comment