
स्वर्ण मंदिर में होने वाली गुरबाणी का प्रसारण फिलहाल पीटीसी पंजाबी चैनल पर भी होता रहेगा. (फाइल)
नई दिल्ली :
शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी (Shiromani Gurdwara Parbandhak Committee) ने अपना यूट्यूब चैनल लॉन्च कर दिया है. यूट्यूब चैनल पर अमृतसर के स्वर्ण मंदिर (Golden Temple) में होने वाली गुरबाणी का प्रसारण किया जाएगा. इस यूट्यूब चैनल का नाम ‘सचखंड श्री दरबार साहिब अमृतसर’ रखा गया है. एसजीपीसी के मुताबिक, इस चैनल पर सोमवार से गुरबाणी का प्रसारण शुरू किया जाएगा. हालांकि गुरबाणी का प्रसारण फिलहाल पीटीसी पंजाबी चैनल पर भी होता रहेगा. एसजीपीसी अपना सेटेलाइट चैनल भी शुरू करने जा रही है.