रोहित भाई मैच में कई बार गन्दी-गन्दी गालिया देते है, कई बार मुझे भी… जानिए रोहित शर्मा की पोल किसने खोली
रोहित भाई मैच में कई बार गन्दी-गन्दी गालिया देते है, कई बार मुझे भी… जानिए रोहित शर्मा की पोल किसने खोली -:

भारतीय टीम के सलामी बल्लेबाज़ ईशान किशन और रोहित शर्मा दोनों ही अक्सर मैदान पर टीम की और से ओपनिंग करते हुए दिखाई देते है। जहां इशान किशन अपने शुरुआती चरण में हैं, वहीं रोहित शर्मा एक अनुभवी और परिपक्व खिलाड़ी हैं। दोनों के बीच की केमिस्ट्री मैदान पर काफी अच्छी है और दोनों एक-दूसरे की टांग खींचने का कोई मौका नहीं छोड़ते। एक इंटरव्यू के दौरान इशान किशन ने खुद रोहित शर्मा का पर्दाफाश किया, क्या कहा, आइए बताते हैं।
ईशान ने खोली रोहित शर्मा की पोल
ईशान किशन ने रोहित शर्मा की जमकर तारीफ की और कहा की रोहित भैया का दिमाग ग्राउंड पर बहुत तेज़ी से चलता है। वह बहुत ज्यादा शांत रहते है और वही करते है जो सही होता है।
उन्होंने अपनी बात को आगे बढ़ाया और कहा की
“एक बार जब बेटर स्ट्राइक पर आया तो मुझे लगा की उन्होंने ऐसा फील्ड क्यों नहीं सजाया, लेकिन बाद में देखते है की वही होता है जाप रोहित भाई ने किया। “
रोहित के लिए कही ये बड़ी बात
रोहित के बारे में बातचीत करते हुए कहा कि,
‘रोहित भाई अक्सर शांत रहते हैं, लेकिन मैच के दौरान अगर साथी खिलाड़ी से कोई गलती हो जाती है तो उन्हें गाली भी देते हैं। जब मैच खत्म हो जाता है तो रोहित भैया कहते प्लीज़ दिल पे मत लेना सॉरी।
मैच में कभी कभी ऐसा किस्सा हो जाता है
ईशान किशन ने अपनी बात को आगे बढ़ाया और कहा कि
“एक मैच में मैंने गेंद रोहित भाई की तरफ फेंकी और उन्हें जमीन पर पटक दिया। इसके बाद उन्होंने गेंद उठाई और रूमाल से पोंछा और मुझे गालियां देने लगे कि यह क्या कर रहे हो। हालांकि बाद में कहा कि इसे दिल पर न लें। कई बार मैच में ऐसा हो जाता है।”
यह भी पढ़े :
- PSL 2023: एलिमिनेटर मैच में इस्लामाबाद यूनाइटेड और पेशावर जाल्मी के बीच होगी भिड़ंत, यहां देखें मैच की सम्पूर्ण जानकारी?
- PAK vs AFG: PCB के फैसले पर भड़के पाक के पूर्व कप्तान, कहा ‘टीम को तबाह करने की तरफ पहला कदम…’
- IPL 2023 से पहले ही CSK के इस दिग्गज खिलाड़ी ने किया रिटायरमेंट का एलान, कहा- अब फील्डिंग करने में दिक्कते होती है