RCB टीम को लगा है बड़ा झटका, उनकी टीम का सबसे बेहतरीन गेंदबाज पहले मुकाबले में हुआ बाहर
RCB टीम को लगा है बड़ा झटका, उनकी टीम का सबसे बेहतरीन गेंदबाज पहले मुकाबले में हुआ बाहर
-: News :-
इस साल आईपीएल 2023 का 16वां सीजन खेला जाएगा। आईपीएल की 10 टीमों की आपस में मुकाबला होगा। जो भी टीम आईपीएल 2023 का फाइनल जीतेगी, उसके नाम आईपीएल 2023 का ख़िताब होगा। दसों टीमें अपनी-अपनी तैयारी में लगी हुई हैं। इसी बिच तैयारी के दौरान आरसीबी की टीम को बड़ा झटका लगा हैं। उनकी टीम के तेज गेंदबाज जॉश हेजलवुड शुरुआत के मुकाबलों में नहीं खेलेंगे।

आईपीएल इतिहास की सबसे अनलकी टीम है ये
आईपीएल में सबसे ज्यादा खिताब जितने वाली रोहित शर्मा की टीम मुंबई इंडियंस के नाम पांच बार ख़िताब दर्ज हैं। महेंद्र सिंह धोनी की टीम चेन्नई सुपर किंग्स चार बार आईपीएल की चैंपियन बानी हैं। इन टीमों में आरसीबी की टीम ने अभी तक एक बार भी आईपीएल की ट्रॉफी अपने नाम नहीं करी हैं। आरसीबी तीन बार फ़ाइनल में पहुंची तो है, लेकिन तीनों बार उन्हें हार का सामना करना पड़ा।
आईपीएल शरू होने से पहले लगा झटका
आईपीएल टूर्नामेंट शरू होने से पहले कई टीमों को लगा है झटका। हर टीम का कोई न कोई खिलाड़ी चोट के कारण बाहर हैं। इसी बिच आरसीबी को हाल ही में लगा है झटका उनकी टीम का बेहतरीन तेज गेंदबाज जॉश हेजलवुड चोट के कारण नहीं खेल पाएंगे शुरुआत के मुकाबले। ऐसे में देखना होगा के जॉश हेजलवुड कब तक फिट होकर टीम में वापसी करते हैं।
यह भी पढ़े :
10 गुना बेहतर गेंदबाज हूँ…, खलील अहमद ने भारतीय दिग्गज की आलोचना का दिया 4 साल बाद करारा जवाब
ना धोनी ना सचिन और ना विराट कोहली बल्कि ये खिलाड़ी है दुनिया का सबसे अमीर क्रिकेटर, नेट वर्थ जानकर उड़ जायेंगे आपके होश
मोहम्मद आमिर ने विराट कोहली के आलोचकों को लिया आड़े हाथ, बोले ये लोग होते कौन है विराट को कुछ बोलने वाले