PSL में जो पाकिस्तान के कप्तान बाबर आज़म ना कर पाए, वो कमाल फखर जमान ने कर दिया

PSL में जो पाकिस्तान के कप्तान बाबर आज़म ना कर पाए, वो कमाल फखर जमान ने कर दिया

PSL में जो पाकिस्तान के कप्तान बाबर आज़म ना कर पाए, वो कमाल फखर जमान ने कर दिया

-: News :-

फखर जमान ने कोनसी टीम के सामने मारा अपना शतक

पाकिस्तान सुपर लीग में अब अपने आखिर चरण में पहुंच गया है, इस दौरान बहुत ही बढ़िया नजारे सामने आ रहे हैं, लाहौर कलंदर्स और इस्लामाबाद यूनाइटेड टीम के बिच खेले गए मैच में लाहौर कलंद की और से ओपनिंग करने उतरे पाकिस्तान की टीम के बढ़िया खिलाड़ी फखर जमान जो अभी PSL में लाहौर कलंद की और से खेल रहे है,और वो ऐसी खतरनाक बल्लेबाज़ी पारी खेली के क्रिकेट के मैदान में जोर शोर मच गया।

PSL में जो पाकिस्तान के कप्तान बाबर आज़म ना कर पाए, वो कमाल फखर जमान ने कर दिया
PSL में जो पाकिस्तान के कप्तान बाबर आज़म ना कर पाए, वो कमाल फखर जमान ने कर दिया

फखर जमान ने कितने रन मारे

फखर जमान ने बहुत ही बेहतरीन बल्लेबाज़ी की फखर जमान ने शानदार सेंचुरी लगा डाली। फखर ने 57 गेंदों में 8 चोक और 8 बड़े छक्के लगाकर 115 रन बनाए और 201 से ज्यादा की स्ट्राइक रेट थी।

फखर जमान ने इस पीएसएल में कितने शतक मारे है

फखर जमान के अच्छी बल्लेबाज़ी के सामने इस्लामाबाद यूनाइटेड टीम के गेंदबाज़ो के हालते ख़राब हो गई, हर गेंदबाज़ो के पसीने छूटने लग गए। लेकिन फखर जमान आउट नहीं हुए इसी के साथ फखर जमान ने पीएसएल में अपना दूसरा और टी20 क्रिकेट में तीसरा शतक लगा डाला।

पीएसएल में सबसे ज्यादा शतक मारने वाले खिलाड़ी कोन है

फखर जमान दो शतक जमाने वाले तीसरे खिलाड़ी बन गए। फखर जमान ने इसके साथ ही पीएसएल में दो शतक मार दिए हे। खास बात ये हे की पाकिस्तान के कप्तान बाबर आज़म ने पीएसएल में अब तक सिर्फ एक ही शतक मारा है। इस मामले में फखर जमान बाबर आज़म से एक कदम आगे निकल गए, वैसे पीएसएल में तो सबसे ज्यादा सेंचुरी मारने का रिकॉर्ड पाकिस्तान के पुराने खिलाड़ी कामरान अकमल के नाम दर्ज किया है।

यह भी पढ़े :

IND vs AUS: रोहित शर्मा एक फिर हुए ट्रॉल, 20 विकेट लेने के बाद भी अक्षर को देर से दी गेंदबाजी
RCB VS GG : रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की कप्तान स्मृति मंधाना ने हार के बाद दिया बड़ा बयान, हारने के बाद अपनी टीम के खिलाड़ियों का किया बचाव
IND VS AUS : 73 रनों पर ही गिरे ऑस्ट्रेलियाई टीम के 2 विकेट अश्विन और शमी ने दिये कंगारुओं को दो बड़े झटके

Leave a Comment