PSL 2023: क्वालिफायर मैच में लाहौर कलंदर्स की करारी हार, मुल्तान सुल्तांस पहुँची फाइनल में

PSL 2023: क्वालिफायर मैच में लाहौर कलंदर्स की करारी हार, मुल्तान सुल्तांस पहुँची फाइनल में

PSL 2023: क्वालिफायर मैच में लाहौर कलंदर्स की करारी हार, मुल्तान सुल्तांस पहुँची फाइनल में – तो दोस्तों आज की नई और ताज़ा ख़बर जानने के लिए आप सभी हमारे साथ इस आर्टिकल के अंत तक और हमारी वेबसाइट hindidost.in पर बने रहे, ताकि आप तक नई ख़बरों की अपडेट लगातार पहुँचती रहे। तो चलिए दोस्तों देखते है आज की नई ख़बर क्या है।

-: News :-

पाकिस्तान सुपर लीग 2023 को अपना पहला फाइनलिस्ट मिल गया है। बुधवार को खेले गए क्वालिफायर मैच में मोहम्मद रिजवान की कप्तानी वाली मुल्तान सुल्तांस ने शाहीन अफरीदी की टीम लाहौर कलंदर्स को 84 रनों के बड़े अंतर से हराकर फाइनल में प्रवेश किया।

PSL 2023: क्वालिफायर मैच में लाहौर कलंदर्स की करारी हार, मुल्तान सुल्तांस पहुँची फाइनल में
PSL 2023: क्वालिफायर मैच में लाहौर कलंदर्स की करारी हार, मुल्तान सुल्तांस पहुँची फाइनल में

इस मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए मुल्तान सुल्तांस ने निर्धारित 20 ओवर में 160 रन बनाए, टीम के लिए अनुभवी बल्लेबाज कीरोन पोलार्ड ने सर्वाधिक 57 रन बनाए। 161 रनों का पीछा करने उतरी लाहौर कलंदर्स की पूरी टीम महज 76 रनों पर ऑल आउट हो गई और 84 रनों से मैच हार गई।

PSL 2023: कौन रहा मैच का हीरो?

क्वालीफायर मैच में शुरू से ही मुल्तान सुल्तांस का दबदबा रहा। मोहम्मद रिजवान और उस्मान खान ने पहले विकेट के लिए 53 रन की पार्टनरशिप की। वहीं मुल्तान के लिए इस बड़े मुकाबले में कीरोन पोलार्ड ने अपने अनुभव का परिचय देते हुए शानदार प्रदर्शन किया।

पोलार्ड ने इस मैच में 34 गेंदों में 6 छक्कों और 1 चौके की मदद से 57 रन बनाए। पोलार्ड की इस शानदार पारी के दम पर मुल्तान की टीम 160 रन ही बना पाई। वहीं, पोलार्ड के बाद यह कैरेबियाई खिलाड़ी गेंदबाजी में भी नजर आया।

गेंदबाजी में शेल्डन कॉटरेल ने कमाल की गेंदबाजी कर लाहौर कलंदर्स के टॉप ऑर्डर की कमर तोड़ दी। आलम यह था कि लाहौर कलंदर्स की आधी टीम 41 रन पर पवेलियन लौट चुकी थी। वहीं पूरी टीम 14.3 ओवर में सिर्फ 76 रन बनाकर ढेर हो गई।

कॉटरेल ने इस मैच में शानदार गेंदबाजी की और 3 ओवर में 20 रन देकर 3 विकेट लिए। हालांकि क्वालीफायर में पहुंचने की वजह से मुल्तान सुल्तांस की टीम अभी टूर्नामेंट से बाहर नहीं हुई है. टीम अब दूसरा एलिमिनेटर मैच खेलेगी। जो 17 मार्च को खेला जाएगा।

यह भी पढ़े :

Leave a Comment