Table of Contents
पोस्ट ऑफिस ग्राम सुरक्षा योजना | Post office gram Suraksha Yojana kya hai in Hindi – Details, Scheme, Calculator
तो दोस्तों आज हम इस आर्टिकल में बात करेंगे पोस्ट ऑफिस ग्राम सुरक्षा योजना के बारे में कि ये पोस्ट ऑफिस ग्राम सुरक्षा योजना आखिर में है क्या और ये पोस्ट ऑफिस ग्राम सुरक्षा योजना के उद्देश्य क्या है तथा इस पोस्ट ऑफिस ग्राम सुरक्षा योजना के क्या लाभ है , तो दोस्तों अगर आप भी इस पोस्ट ऑफिस ग्राम सुरक्षा योजना के बारे में जानने के इच्छुक है तो हमारे साथ इस आर्टिकल के आखिर तक बने रहिए ताकि आपके ज्ञान में और ज्यादा वृद्धि हो , तो दोस्तों आईये जानने की कोशिश करते है कि ये पोस्ट ऑफिस ग्राम सुरक्षा योजना आखिर में है क्या :-
पोस्ट ऑफिस ग्राम सुरक्षा योजना क्या है ?
तो दोस्तों जैसा कि हम सब जानते की हमारा भारत देश गांव पर आधारित है या यूँ कहो की हमारा भारत देश गांव का देश है तो ये कहना भी शायद गलत नहीं होगा क्यों कि हमारे इस भारत देश की 80% प्रतिशत आबादी गांव में निवास करती है। इस लिए गांव में गांव वालो का हक़ पहुंचने के लिए भारत में पोस्ट ऑफिस की सुविधा मौजूद है ताकि गांव वालो को उनका हक़ सही समय पर मिल जाए और उन्हें उनका हक़ लेने के लिए शहर के चक्कर ना काटना पड़े।
यह आम मान्यता है कि डाकघर यानी पोस्ट ऑफिस में रखा हुआ पैसा कभी नहीं डूबता है और वहाँ पर ब्याज भी अपेक्षाकृत कुछ ज्यादा मिलता है और अगर आप पोस्ट ऑफिस में निवेश करने की इच्छा रखते है तो पोस्ट ऑफिस के उच्च विभाग से एक योजना निकल कर के सामने आयी है , जिसे पोस्ट ऑफिस ग्राम सुरक्षा योजना का नाम दिया गया है। जिसमे अगर आप एक जोखिम मुक्त निवेश करना चाहते हैं तो पोस्ट ऑफिस की ग्राम सुरक्षा योजना आपके लिए बहुत फायदेमंद साबित होगी। क्योंकि इसमें कम निवेश पर अच्छा रिटर्न मिलता है। साथ ही आप इस पर लोन भी ले सकते हैं।
इस पोस्ट ऑफिस ग्राम सुरक्षा योजना के तहत अगर आप इस योजना में रोजाना सिर्फ ₹50 रुपये निवेश करेंगे तो आपके महीने के ₹1500 सो रुपए बनते है और अगर आप इस योजना को चलने देते है तो आप अपने लिए ₹35 लाख रुपये का रिटर्न सुनिश्चित कर सकते हैं। इसका मतलब ये हुआ कि इस योजना में महीने के ₹1500 रुपये जमा करवाकर आप ₹35 लाख रुपये पा सकते हैं। इस पोस्ट ऑफिस ग्राम सुरक्षा योजना के तहत ये राशि बोनस के साथ निवेशक को 80 साल की उम्र में मिलती है। इस योजना में निवेश करने वाले व्यक्ति की मृत्यु अगर 80 साल की उम्र से पहले हो जाती है , तो ये राशि उसके नॉमिनी को दें दी जाती है।
डिटेल्स :- पोस्ट ऑफिस ग्राम सुरक्षा योजना
तो दोस्तों आज हम आपको इस आर्टिकल में पोस्ट ऑफिस ग्राम सुरक्षा योजना की पूरी डिटेल बताएँगे , तो दोस्तों चलिए देखते है कि इस पोस्ट ऑफिस ग्राम सुरक्षा योजना में क्या-क्या खास जानकारी मौजूद है :-
पोस्ट ऑफिस ग्राम सुरक्षा योजना के तहत कितने वर्षों के लिए प्रीमियम जमा करना होता है :-
- इस पोस्ट ऑफिस ग्राम सुरक्षा योजना के तहत कोई भी भारतीय नागरिक इस योजना में निवेश कर सकता है।
- इस पोस्ट ऑफिस ग्राम सुरक्षा योजना में निवेश करने वाले व्यक्ति की उम्र 19 साल से 55 तक होनी चाहिए।
- इस पोस्ट ऑफिस ग्राम सुरक्षा योजना के तहत कम से कम ₹10 हजार रुपए निवेश करने होते हैं।
- इस पोस्ट ऑफिस ग्राम सुरक्षा योजना में अगर आप चाहे तो मासिक, तिमाही, छ:माही और सालाना तौर पर प्रीमियम जमा कर सकते हैं।
- इस पोस्ट ऑफिस ग्राम सुरक्षा योजना के तहत आपको 58 सालों के लिए ₹1463 रुपये प्रतिमाह और 60 साल के लिए ₹1411 रुपये हर महीने की दर से प्रीमियम को जमा करना होगा।
- इस पोस्ट ऑफिस ग्राम सुरक्षा योजना में आपको लोन लेने की भी सुविधा मिलती है।
पोस्ट ऑफिस ग्राम सुरक्षा योजना के तहत आपको कब मिलेगी जमा की हुई राशि :-
इस पोस्ट ऑफिस ग्राम सुरक्षा योजना के तहत निवेशक को जमा की हुई राशि जब मिलती है जब उसका समय हो जाता है यानि के जब निवेशक पोस्ट ऑफिस में निवेश करता है तो निवेश करते समय एक एग्रीमेंट होता है , ये एग्रीमेंट 3 साल से लेकर 80 साल तक का होता है। ऐसा ही एग्रीमेंट पोस्ट ऑफिस ग्राम सुरक्षा योजना के अंतर्गत होता है जैसे कि :-
- इस पोस्ट ऑफिस ग्राम सुरक्षा योजना में अगर निवेशक ने ₹1463 रुपये प्रतिमाह के हिसाब से 55 साल के एग्रीमेंट पर निवेश किया है तो उसे ₹31.60 लाख रूपए मिलेंगे।
- इस पोस्ट ऑफिस ग्राम सुरक्षा योजना में अगर निवेशक ने ₹1463 रुपये प्रतिमाह के हिसाब से 58 साल के एग्रीमेंट पर निवेश किया है तो उसे 58 साल बाद ₹33.40 लाख रूपए लौटाए जाएँगे।
- अगर किसी निवेशक ने ₹1463 रुपये प्रतिमाह के हिसाब से 60 साल के एग्रीमेंट पर निवेश किया है तो उसे इस पोस्ट ऑफिस ग्राम सुरक्षा योजना के तहत वापस उसे ₹34.60 लाख रूपए लौटाए जाएँगे।
और अगर इस एग्रीमेंट के पूरा होने से पहले ही किसी कारण वश उस निवेशक की मृत्यु हो जाती है तो पूरी राशि उसके घर वालो को दे दी जाती है। लेकिन अगर आप इस योजना को बीच में रोकना चाहते हो तो इसके लिए आपको 3 साल के लिए रुकना होगा और 3 साल बाद इस योजना को आप सरेंडर भी कर सकते हैं , लेकिन इस से आप को कोई लाभ नहीं मिलेगा।
योजना :- पोस्ट ऑफिस ग्राम सुरक्षा योजना
इस पोस्ट ऑफिस ग्राम सुरक्षा योजना के तहत अगर आप इस योजना में रोजाना सिर्फ ₹50 रुपये निवेश करेंगे तो आपके महीने के ₹1500 सो रुपए बनते है और अगर आप इस योजना को चलने देते है तो आप अपने लिए ₹35 लाख रुपये का रिटर्न सुनिश्चित कर सकते हैं। इसका मतलब ये हुआ कि इस योजना में महीने के ₹1500 रुपये जमा करवाकर आप ₹35 लाख रुपये पा सकते हैं। इस पोस्ट ऑफिस ग्राम सुरक्षा योजना के तहत ये राशि बोनस के साथ निवेशक को 80 साल की उम्र में मिलती है। इस योजना में निवेश करने वाले व्यक्ति की मृत्यु अगर 80 साल की उम्र से पहले हो जाती है , तो ये राशि उसके नॉमिनी को दें दी जाती है।
उदाहरण जैसे कि :-
- मान लीजिए आप ने पोस्ट ऑफिस ग्राम सुरक्षा योजना में ₹5 लाख रुपए तक का निवेश किया है।
- आपकी निवेश करते समय उम्र अभी 20 साल है और अब आपको 35 साल तक इस पोस्ट ऑफिस ग्राम सुरक्षा योजना का प्रीमियम जमा करना है।
- 5 लाख रुपए के हिसाब से आपको हर महीने के ₹775 रुपए इस पोस्ट ऑफिस ग्राम सुरक्षा योजना के तहत प्रीमियम जमा करना है और ये ₹775 रुपए आपको 35 साल तक जमा करने है।
- अब जबकि आपका एग्रीमेंट जो 35 साल का था वो खत्म हो चूका है क्यों कि आपकी अब उम्र 55 साल हो चुकी है। तो अब आपको कोई प्रीमियम जमा नहीं करना होगा।
तो दोस्तों अब चलिए जानते है कि आपको कितने रुपए का लाभ हुआ है :- आपका टोटल पैसे जो आपने पोस्ट ऑफिस में जमा किये थे = ₹10,50,000 रुपए
और जब आपका पोस्ट ऑफिस ग्राम सुरक्षा योजना में किया गया एग्रीमेंट पूरा हो जाएगा तो आपको = ₹15,50,000 रुपए पोस्ट ऑफिस के द्वारा लौटा दिए जायेंगे।
कैलकुलेटर :- पोस्ट ऑफिस ग्राम सुरक्षा योजना
उदाहरण जैसे कि :-
बोनस रेट = ₹60 रुपये प्रति , 1000 sum assured हर साल
मान लीजिए sum assured = ₹10 लाख है , प्रीमियम पेइंग टर्म = 30 साल , और आपकी निवेश करते समय उम्र अभी = 25 साल है
तो बोनस कैसे कैलकुलेट करते हैं , आये सीखते हैं :-
:- sum assured x 60 / 1000
:- 10,00,000 x 60 / 1000 = 6,00,00 ( ₹60 हज़ार रूपए बोनस हर साल )
:- 30 साल का बोनस = 60,000 x 30 = ₹18 लाख रूपए ( आपका 30 साल का कुल बोनस ₹18 लाख रुपये बनेगा )
:- आप जब 55 साल के हो जाएंगे , तो आपके द्वारा पोस्ट ऑफिस ग्राम सुरक्षा योजना में किया गया एग्रीमेंट पूरा हो जायेगा और इस योजना का Maturity भी समाप्त हो जाएगा और आपको टोटल पैसा मिलेगा वो होगा :-
:- Sum Assured = ₹10 लाख , टोटल बोनस = ₹18 लाख
:- ₹10 लाख रुपए + ₹18 लाख रुपए = ₹28 लाख रुपए आपको पोस्ट ऑफिस के द्वारा लौटा दिए जायेंगे।
यह भी पढ़े: