PM Modi Spoke On Manipur, But Sonia Gandhi Did Not Speak On Karauli Case, Says Ravishankar Prasad – मणिपुर कांड पर विपक्ष के हमले के बाद BJP का कांग्रेस पर पलटवार



मणिपुर में दो महिलाओं को निर्वस्त्र घुमाए जाने का वीडियो सामने आने के बाद विपक्षी दल केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार और भारतीय जनता पार्टी (BJP) पर हमलावर हो रहे हैं, और लगातार PM के बयान और कड़ी कार्रवाई की मांग कर रहे हैं. संसद का गुरुवार से ही शुरू हुआ मॉनसून सत्र भी इसी मुद्दे पर हुए हंगामे की भेंट चढ़ गया. इसके बाद BJP नेताओं, कार्यकर्ताओं और समर्थकों की ओर से सोशल मीडिया पर ऐसे पोस्टों की भी बाढ़ आ गई, जिनमें राजस्थान के जोधपुर में हुई जघन्य हत्याओं को लेकर सूबे की कांग्रेस सरकार को जमकर कोसा गया, और पार्टी के राष्ट्रीय नेतृत्व को भी अपनी ही सरकार की नाकामी पर चुप्पी साधे रखने का आरोप लगाया.

जोधपुर में मंगलवार को छह माह की बच्ची समेत एक ही परिवार के चार सदस्यों की नृशंस हत्या कर दी गई थी, और उनके शवों को घर में फूंक डाला गया था. इससे कुछ ही दिन पहले करौली में भी एक नाबालिग दलित लड़की के साथ गैंगरेप की ख़बर थी. इन अपराधों को लेकर BJP प्रवक्ता रविशंकर प्रसाद ने भी राजस्थान की कांग्रेस सरकार के साथ-साथ कांग्रेस की पूर्व अध्यक्ष सोनिया गांधी तक को घेरा. रविशंकर प्रसाद ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा, “मणिपुर की जघन्य घटना पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने चिंता जताई, और कड़ी कार्रवाई की जा रही है, लेकिन करौली कांड पर सोनिया गांधी क्यों चुप्पी साधे हुए हैं…”

इसी मुद्दे पर BJP के अन्य नेताओं ने भी राजस्थान सरकार को घेरते हुए सोशल मीडिया पर कई पोस्ट किए. BJP नेता और पूर्व केंद्रीय मंत्री कर्नल राज्यवर्धन सिंह राठौड़ ने माइक्रो-ब्लॉगिंग वेबसाइट ट्विटर पर लिखा, “इतिहास के काले पन्नों में दर्ज होगा राजस्थान का कांग्रेस कुशासन…! अपना घर तक नहीं संभल पा रहा है, गहलोत जी, आपसे, पूरे राजस्थान की सुरक्षा क्या ही करेंगे आप… वीडियो कॉन्टेस्ट से आप अपनी नाकामियों पर पर्दा नहीं डाल सकते हैं… ये सामूहिक हत्याकांड आपकी कुख्यात सरकार की विफलता का दुष्परिणाम है… साढ़े 4 साल में आपने राजस्थान को अपराधिस्थान बना दिया है… अब और ये सब #नहीं_सहेगा_राजस्थान #NahiSahegaRajasthan”

केंद्रीय राज्यमंत्री अर्जुनराम मेघवाल ने भी ट्विटर पर ही राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत पर राज्य में हो रहे जघन्य अपराधों की तरफ से आंखें मूंदे रहने का आरोप लगाया. उन्होंने लिखा, “हर नई सुबह, एक नया ज़ख्म… जोधपुर में छः महीने की मासूम के साथ एक ही परिवार के चार लोगों को जलाकर नृशंस हत्या करने की घटना से क्षुब्ध हूं… आखिर, गहलोत जी प्रतिदिन प्रदेशभर में सरेआम हो रहे अपराधों पर धृतराष्ट्र क्यों बने हुए हैं…? जनता को जवाब दो, मुखिया जी…!”

उधर, BJP सिर्फ़ अशोक गहलोत को ही नहीं, पार्टी के शीर्ष नेतृत्व को भी निशाना बना रही है. कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी पर वार करते हुए BJP कार्यकर्ता लक्ष्मीकांत भारद्वाज ने ट्वीट किया, “कांग्रेस के कुराज में एक परिवार की हत्या कर लाशें जला दी गईं, 6 महीने की बच्ची पर भी रहम नहीं आया… जोधपुर में 4 लोगों की हत्या और जला देने की घटना, जिसे देख जल्लाद की भी आंखें पथरा जाएं, उसे देखकर आपको बैचेनी नहीं होती @RahulGandhi जी…”

इसी बीच, केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत ने कांग्रेस की ही विधायक के बयान का वीडियो ट्वीट करते हुए राज्य में कानून-व्यवस्था की स्थिति के बिगड़ते चले जाने का आरोप लगाया, और अशोक गहलोत से इस्तीफ़ा मांगा. उन्होंने लिखा, “मुख्यमंत्री जी सुनिए, आपकी पार्टी की महिला विधायक राज्य की कानून-व्यवस्था का सच बता रही हैं…! जाने किस सोच और अधिकार से आप मुख्यमंत्री और गृहमंत्री बने हुए हैं…? इस्तीफा दीजिए…! ज़रूरी है कि आप इस्तीफा दें… कानून-व्यवस्था की समस्या हल करने का पहला कदम आपका इस्तीफा होना चाहिए… #NahiSahegaRajasthan”

विधायक दिव्या मदेरणा के इसी वीडियो को ट्वीट करते हुए केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल ने भी लिखा, “शर्मनाक…! राजस्थान में कांग्रेस के जंगलराज में आज आम महिलाएं तो छोड़िए, कांग्रेस की अपनी महिला विधायक भी सुरक्षित नहीं हैं…”





Source link

Leave a comment