Table of Contents
परिवार कल्याण योजना: Parivar Kalyan Yojana ko Samjhaie kya hai
परिवार कल्याण योजना : Parivar Kalyan Yojana ko Samjhaie kya hai – तो दोस्तों आज हम इस आर्टिकल में बात करेंगे परिवार कल्याण योजना के बारे में और समझने की कोशिश करेंगे की ये परिवार कल्याण योजना आखिर में है क्या और इस परिवार कल्याण योजना के लाभ क्या है तथा इस परिवार कल्याण योजना के उद्देश्य क्या है , तो दोस्तों अगर आप भी इस परिवार कल्याण योजना के बारे में जानने की इच्छा रखते है , तो बने रहिए हमारे साथ इस आर्टिकल के अंत तक ताकि आप सभी के ज्ञान में और भी ज्यादा वृद्धि हो और आप कुछ नया सीख कर अपने जीवन में इस्तेमाल कर सखे। तो दोस्तों चलिए अब जानने की कोशिश करते है कि ये परिवार कल्याण योजना आखिर में है क्या और इस परिवार कल्याण योजना के लाभ क्या है तथा इस परिवार कल्याण योजना के उद्देश्य क्या है :-
परिवार कल्याण योजना क्या है | Parivar Kalyan Yojana ko Samjhaie kya hai
सन 1947 के बाद से भारत देश की जन संख्या बहुत तेजी से बड़ी है इसी जनसंख्या को नियंत्रण करने के लिए पंचवर्षीय योजनाओं को देश में लागू क्या गया था जिसमें देश की जनसंख्या वृद्धि की समस्या को हल करने के लिए परिवार को नियोजित करने का प्रयास किया जा रहा है। इस योजना को 1977 से पहले पंचवर्षीय योजना और परिवार नियोजन तथा जनसंख्या नियंत्रण का नाम दिया गया था लेकिन जून 1977 के बाद देश में भारतीय जनता पार्टी का शासन होने पर इस योजना का नाम बदलकर परिवार कल्याण योजना रख दिया गया था।
इस परिवार कल्याण योजना के तहत केंद्र सरकार भारत के अंदर जनसंख्या को नियंत्रण करना चाहती है यानी के भारत के अंदर तेजी से बढ़ती जनसंख्या दर को रोकना चाहती है। जिससे आने वाले समय में भारत की अर्थव्यवस्था को चलाने में ज्यादा परेशानी ना आए और रोजगार के अवसर मिलते रहे क्योंकि जब किसी देश में जरूरत से ज्यादा जनसंख्या वृद्धि होती है तो उस देश की अर्थव्यवस्था को चलाना बहुत ही मुश्किल होता है। जब जनसंख्या वृद्धि होती है तो खाने-पीने से लेकर के रोजगार की कमी तक के नुकसान उठाने पढ़ते हैं। इसलिए भारत सरकार जनसंख्या को नियंत्रण करने के लिए महत्वपूर्ण कदम उठा रही है और आने वाले समय में उठाती रहेगी।
परिवार कल्याण योजना को समझिए :-
परिवार कल्याण योजना का अर्थ है कि परिवार को नियोजित करना या सीमित रखना। एक परिवार से मतलब है कि पति-पत्नी और उनके बच्चे। इस परिवार कल्याण योजना का सीधा सा अर्थ यह है कि शादी के बाद पति-पत्नी आपस में मिलकर सला-मशवरा करके यह तय करें कि घर में कितने बच्चे होंगे क्योंकि जनसंख्या व्यक्ति को नियंत्रण करने के लिए सरकार तो अपनी तरफ से पूरी कोशिश कर रही है लेकिन इस कोशिश को तब तक मंजिल तक नहीं पहुंचा जा सकता जब तक के हम खुद इसके लिए आगे नहीं बढ़ते। इस लिए परिवार खुद तय करें कि घर में कितने बच्चे होंगे और कब–कब होंगे तथा परिवार में कब बच्चे नहीं चाहिए। बच्चों की संख्या को दो बच्चो तक सीमित रखा जाए तो अच्छा है ऐसे परिवारों को नियोजित परिवार कहा जाता है वर्तमान में भारत की जनसंख्या की वृद्धि को और उस बढ़ती जनसंख्या की समस्याओं को निगाहों में रखते हुए परिवार को एक बच्चे तक सीमित रहने की जरूरत है।
परिवार कल्याण योजना की कुछ सामान्य जानकारी
Scheme name ( योजना का नाम ) | स्किल इंडिया मिशन |
Who started ( किसने आरंभ की ) | हमारे देश की केन्द्र सरकार के द्वारा इस योजना को आरम्भ किया है। |
Beneficiary ( लाभार्थी ) | भारत देश के नागरिक |
Purpose ( उद्देश्य ) | इस परिवार कल्याण योजना की मदद से सामाजिक जागरूकता पैदा करना व युवाओं के बीच जनसंख्या नियंत्रण का प्रचार करना है। |
Official website ( आधिकारिक वेबसाइट ) | Click Here |
Year ( साल ) | 2022 |
Application Type ( आवेदन का प्रकार ) | ——- |
State ( राज्य ) | ये परिवार कल्याण योजना पुरे भारत देश के राज्यों में लागू की गई है। |
परिवार कल्याण योजना के उद्देश्य
इस परिवार कल्याण योजना के निम्न उद्देश्य है जिन्हे हमने एक लिस्ट के माध्यम से नीचे कि ओर दर्शाए है , तो दोस्तों आईये जानते है कि ये परिवार कल्याण योजना के आखिर कौन-कौन से उद्देश्य है :-
- इस परिवार कल्याण योजना के तहत केन्द्र सरकार सीमित परिवार के लिये परिवारों में इच्छा शक्ति जागृत करना चाहती है। एक परिवार मे संतानों की संख्या दो तक सीमित हो ताकि उनका भली-भाँति पालन पोषण किया जा सके।
- इस परिवार कल्याण योजना के तहत केन्द्र सरकार का उद्देश्य है कि दो संतानो के जन्म के बीच एक समय की छूट हो , जिससे मां के स्वास्थ्य पर विपरीत प्रभाव न पड़े और बच्चे की देखभाल भी उचित रूप से हो सके।
- इस परिवार कल्याण योजना के तहत केन्द्र सरकार का उद्देश्य है कि संतानोत्पत्ति नियंत्रण के तरीको की जानकारी देना तथा संतानोत्पत्ति नियंत्रण के सस्ते साधन मुहैया कराना।
- इस परिवार कल्याण योजना के तहत केन्द्र सरकार का उद्देश्य है कि जनसंख्या की विस्फोटक स्थिति को नियंत्रित करना।
यह भी पढ़े:
- पीएम स्वनिधि योजना
- बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ योजना क्या है
- स्वर्ण जयंती ग्राम स्वरोजगार योजना
- कौशल्या मातृत्व योजना क्या है
परिवार कल्याण योजना क्या है ?
इस परिवार कल्याण योजना के तहत केंद्र सरकार भारत के अंदर जनसंख्या को नियंत्रण करना चाहती है यानी के भारत के अंदर तेजी से बढ़ती जनसंख्या दर को रोकना चाहती है। जिससे आने वाले समय में भारत की अर्थव्यवस्था को चलाने में ज्यादा परेशानी ना आए और रोजगार के अवसर मिलते रहे क्योंकि जब किसी देश में जरूरत से ज्यादा जनसंख्या वृद्धि होती है तो उस देश की अर्थव्यवस्था को चलाना बहुत ही मुश्किल होता है। जब जनसंख्या वृद्धि होती है तो खाने-पीने से लेकर के रोजगार की कमी तक के नुकसान उठाने पढ़ते हैं। इसलिए भारत सरकार जनसंख्या को नियंत्रण करने के लिए महत्वपूर्ण कदम उठा रही है और आने वाले समय में उठाती रहेगी।
परिवार कल्याण योजना के उद्देश्य क्या है ?
इस परिवार कल्याण योजना के निम्न उद्देश्य है जिन्हे हमने एक लिस्ट के माध्यम से नीचे कि ओर दर्शाए है , तो दोस्तों आईये जानते है कि ये परिवार कल्याण योजना के आखिर कौन-कौन से उद्देश्य है :-
1. :- इस परिवार कल्याण योजना के तहत केन्द्र सरकार सीमित परिवार के लिये परिवारों में इच्छा शक्ति जागृत करना चाहती है। एक परिवार मे संतानों की संख्या दो तक सीमित हो ताकि उनका भली-भाँति पालन पोषण किया जा सके।
2. :- इस परिवार कल्याण योजना के तहत केन्द्र सरकार का उद्देश्य है कि दो संतानो के जन्म के बीच एक समय की छूट हो , जिससे मां के स्वास्थ्य पर विपरीत प्रभाव न पड़े और बच्चे की देखभाल भी उचित रूप से हो सके।
3. :- इस परिवार कल्याण योजना के तहत केन्द्र सरकार का उद्देश्य है कि संतानोत्पत्ति नियंत्रण के तरीको की जानकारी देना तथा संतानोत्पत्ति नियंत्रण के सस्ते साधन मुहैया कराना।
4. :- इस परिवार कल्याण योजना के तहत केन्द्र सरकार का उद्देश्य है कि जनसंख्या की विस्फोटक स्थिति को नियंत्रित करना।
परिवार कल्याण योजना की शुरूआत कब से हुई ?
परिवार कल्याण योजना की शुरुआत तो सन 1952 से हुई थी लेकिन जनसंख्या वृद्धि को नियंत्रण करने काम सन 1947 के बाद से ही शुरू कर दिया गया था। भारत दुनिया का पहले ऐसा देश था जिसने जनसंख्या वृद्धि को नियंत्रण करने के लिए कदम उठाया था।