PAK vs AFG : PSL के खिलाड़ियों का अफगानियों ने निकाला पसीना, पाकिस्तान की नई टीम को अफगानिस्तान ने बुरी तरह हराया
PAK vs AFG : PSL के खिलाड़ियों का अफगानियों ने निकाला पसीना, पाकिस्तान की नई टीम को अफगानिस्तान ने बुरी तरह हराया -:

अफगानिस्तान के खिलाफ शुक्रवार को खेले गए पहले टी20 मैच में पाकिस्तान की ‘नई नवेली’ टीम बुरी तरह हारी। अफगानिस्तान ने 13 गेंद शेष रहते 6 विकेट से शानदार जीत दर्ज की। शारजाह में खेले गए पहले ही मैच में पाकिस्तान के सलामी बल्लेबाज सैम अयूब, मध्यक्रम के बल्लेबाज तैय्यब ताहिर, दाएं हाथ के तेज गेंदबाज जमां खान और इहसानुल्लाह का अंतरराष्ट्रीय डेब्यू किया, लेकिन इहसानुल्लाह के अलावा कोई भी खिलाड़ी कुछ खास नहीं कर सका।
अफगानिस्तान की बेहतरीन गेंदबाजी के आगे झुके पाकिस्तानी
शादाब खान की कप्तानी में डेब्यू करने वाले चार खिलाड़ियों समेत पूरी टीम अफगानिस्तान की घातक गेंदबाजी के आगे नाकाम रही। ओपनिंग करने उतरे डेब्यूटेंट सईम अयूब महज 17 रन बनाकर आउट हो गए, जबकि उनके साथी मोहम्मद हारिस 6 रन बनाकर पवेलियन लौट गए। चौथे नंबर पर उतरे डेब्यूटेंट तैयब ताहिर सिर्फ 16 रन ही बना सके। अब्दुल्ला शफीक 0, इमाद वसीम 18, शादाब खान 12, फहीम अशरफ 2, जमान खान 8 और इहसानुल्लाह 6 रन बनाकर पवेलियन लौट गए।
बाबर आजम के बिना पाकिस्तान की यह नई टीम 20 ओवर में 9 विकेट खोकर 92 रन ही बना सकी। खास बात यह है कि डेब्यू करने वाली चार खिलाडिय़ों ने पीएसएल में अपने विस्फोटक प्रदर्शन के दम पर टीम में जगह बनाई थी, लेकिन अफगानिस्तान ने पहले ही मैच में उनके पसीने छुड़ा दिए।
अफगानिस्तान के सभी गेंदबाजों का शानदार प्रदर्शन
पहले टी20 में अफगानिस्तान के गेंदबाजों ने कमाल की गेंदबाजी की और पाकिस्तान को घुटने के बल खड़ा कर दिया। फजलहक फारूकी ने 4 ओवर में 2/13, जबकि मुजीबुर रहमान ने 4 ओवर में 2/9 विकेट लिए। मोहम्मद नबी ने 3 ओवर में 12 रन देकर 2 विकेट लिए। पाकिस्तानी बल्लेबाजों का कप्तान राशिद खान, नवीन-उल-हक और अजमतुल्लाह ने एक-एक विकेट दिया।
यह भी पढ़े :
- शार्दुल ठाकुर और केएल राहुल के बाद इस खिलाड़ी ने भी की शादी, RCB की टेन्शन बड़ी, देखे हस्बैंड-वाइफ की कुछ तस्वीरें
- राजाओं जैसी ज़िन्दगी जीते है रविंद्र जडेजा, देखे उनके परिवार संग उनकी कुछ तस्वीरें
- पूर्व भारतीय क्रिकेटर कपिल देव ने इंडिया टीम के 4 विकेटकीपर को लेकर दिया बड़ा बयान, बोले पंत और कार्तिक से अच्छा कीपर कोई नहीं