PAK vs AFG : नसीम शाह बने शादाब खान, स्टंप पर ही दे मारा बल्ला, देखे वायरल वीडियो
PAK vs AFG : नसीम शाह बने शादाब खान, स्टंप पर ही दे मारा बल्ला, देखे वायरल वीडियो -:

पाकिस्तान और अफगानिस्तान के बीच खेली गई तीन मैचों की टी20 सीरीज में कई दिलचस्प नजारे सामने आए। ऐसा ही नजारा सोमवार को शारजाह में खेले गए तीसरे टी20 मैच में देखने को मिला। पाकिस्तान के कप्तान शादाब खान उसी तरह आउट हुए जैसे पहले मैच में नसीम शाह आउट हुए थे। नसीम के पेट में गेंद लगने के बाद उन्होंने बल्ले से गेंदों पर प्रहार किया. इसी तरह शादाब ने भी पेट में गेंद लगने के बाद गली में बैट मारा, जिसके बाद वह हिट विकेट होकर पवेलियन लौट गए।
हड़बड़हाट में पीछे घूमते हुए स्टंप पर दे मारा बल्ला
यह नजारा 20वें ओवर की पहली गेंद पर देखने को मिला। शादाब ने 16 गेंदों में 28 रन की अपनी पारी में 5 चौके लगाए और आखिरी ओवर में कुछ बड़ा करना चाहते थे, लेकिन पहली ही गेंद पर फरीद अहमद ने उन्हें करारा झटका दे दिया। फरीद की तूफानी गेंद स्विंग होते हुए सीधा शादाब के पेट से जा टकराई, जिसके बाद उनका बैलेंस बिगड़ा और हड़बड़ाहट में उन्होंने पीछे घूमते हुए बल्ला गिल्लियों में लगा दिया। इसके बाद बेल्स गिरते ही वे आउट हो गए। ये नजारा देख बॉलर्स और अंपायर भी हंस दिए। खुद शादाब भी इस विकेट से हैरान रह गए।
यह भी पढ़े :
- IPL 2023 : KKR ने अपने नए कप्तान का ऐलान कर दिया है, श्रेयस अय्यर की जगह इस इस लेफ्टी बल्लेबाज को सौंपी कमान
- SA vs WI : 8 छक्के, 9 चौके मिस कर दी है आपने डिकॉक की शानदार सेन्चुरी, देखे 2 मिनट में डिकॉक की तूफानी बैटिंग
- PAK vs AFG : पाकिस्तान ने बचाई अपनी लाज, आखिरी मैच में अफगानिस्तान को 66 रनों से हराया