PAK vs AFG: चौके खाकर अफगानिस्तान के गेंदबाजों को आया गुस्सा, डेब्यू करने वाले को लौटाया जमीन पर, देखे वायरल वीडियो

PAK vs AFG: चौके खाकर अफगानिस्तान के गेंदबाजों को आया गुस्सा, डेब्यू करने वाले को लौटाया जमीन पर, देखे वायरल वीडियो

PAK vs AFG: चौके खाकर अफगानिस्तान के गेंदबाजों को आया गुस्सा, डेब्यू करने वाले को लौटाया जमीन पर, देखे वायरल वीडियो

-: News :-

क्रिकेट खेल ऐसा है के उसमे कब क्या हो जाए कुछ भी नहीं कह सकते। पाकिस्तान की नाइ टीम के कप्तान शादाब खान हैं। अफगानिस्तान के गेंदबाजों ने पाकिस्तान टीम के बल्लेबाजों को ऐसे उड़ाया के फैंस देखते रहगए। शुक्रवार को शारजाह में दोनों टीमों के बिच खेले गए पहला टी-20 मुकाबले में अफगानिस्तान के गेंदबाजों ने पाकिस्तान टीम को चलता करा।

PAK vs AFG: चौके खाकर अफगानिस्तान के गेंदबाजों को आया गुस्सा, डेब्यू करने वाले को लौटाया जमीन पर, देखे वायरल वीडियो
PAK vs AFG: चौके खाकर अफगानिस्तान के गेंदबाजों को आया गुस्सा, डेब्यू करने वाले को लौटाया जमीन पर, देखे वायरल वीडियो

सईम अयूब खराब शॉट खेलकर हो गए बोल्ड

पहले बल्लेबाज करने उतरी पाकिस्तान टीम अफगानिस्तान के गेंदबाजों के सामने 20 ओवर में 9 विकटे गवा कर सिर्फ 92 रन ही बना पाई। पाकिस्तान के खिलाड़ी जो पीएसएल और घरेलु टूर्नामेंट में शानदार प्रदर्शन कर चुके है, जो है, सईम अयूब, तैयब ताहिर, जमान खान और इहसानुल्लाह शामिल है। ओपनर बल्लेबाज सईम अयूब ने शुरुआत तो अच्छी करी लेकिन बाद में वो ख़राब शॉट खेलकर बुरी तरह आउट हो गए।

अफगानिस्तान टीम के नवीन उल हक ने करा बोल्ड

छठे ओवर में पाकिस्तान के तैयब ताहिर से तीन चोक खा चुके थे, लेकिन जैसी ही पावरप्ले की लास्ट बॉल पर सईम अयूब उनके सामने आए। नवीन ने सईम अयूब को इस तरह क्लीन बोल्ड करा के बल्लेबाज जमीं में ही लोट गया।

20 साल के सईम अयूब पीएसएल में पेशावर जाल्मी के लिए खेले थे। सईम अयूब ने बहुत सी अच्छी पारी खेल कर अपनी टीम को जिताया है, लेकिन वो दो चौके और एक छक्का मार कर सिर्फ 17 रन बनाकर आउट हो गए। पाकिस्तान टीम की उम्मीद है, के वोह अगले मैच में वापसी करे।

यह भी पढ़े :

25 मिलियन इंस्टाग्राम फॉलोवर्स वाले सबसे युबा खिलाड़ी बन गए है हार्दिक पंड्या, कई बड़े-बड़े दिग्गजों को छोड़ा पीछे
झाड़ू-पोछा लगाकर चुकाया घर का कर्ज़ा, पिताजी घर-घर पहुंचाते है गैस सिलेंडर, रिंकू सिंह की कहानी जानकर आप हो जायेंगे भावुक
इंग्लैंड के PM ऋषि सुनक ने 130 दिन बाद टी20 विश्व कप जितने का मनाया जश्न, पूरी टीम के साथ खेला क्रिकेट, देखे वायरल वीडियो

Leave a Comment