PAK vs AFG : अरे ये क्या हुआ…नसीम शाह ने गेंद के बजाय स्टंप में दे मारा बल्ला, वायरल वीडियो देखे
PAK vs AFG : अरे ये क्या हुआ…नसीम शाह ने गेंद के बजाय स्टंप में दे मारा बल्ला, वायरल वीडियो देखे -:
पाकिस्तान और अफगानिस्तान के बीच शुक्रवार को शारजाह में खेले गए पहले टी20 मैच में पाकिस्तान के बल्लेबाज अफगानिस्तान की घातक गेंदबाजी के आगे झुक गए। शादाब खान की कप्तानी में पाकिस्तान की नई नवेली टीम अफगानिस्तान के गेंदबाजों के सामने नाचने लगी। यही वजह है कि निचले क्रम में छक्के लगाने वाले नसीम शाह अजीबोगरीब अंदाज में आउट हुए।

हिटविकेट आउट हुए नसीम शाह
यह नजारा 16वें ओवर में देखने को मिला। पाकिस्तान टीम के बल्लेबाज एक-एक कर पवेलियन लौट रहे थे, ऐसे में नसीम ने किसी तरह 6 गेंदों में 2 रन बना लिए. इस ओवर की चौथी गेंद जैसे ही मोहम्मद नबी ने फेंकी, नसीम ने उन पर बड़ा शॉट खेलने की कोशिश की, लेकिन गेंद टर्न होकर उनके पेट में जा लगी।
नसीम इस गेंद के हमले से इतना डर गए कि उन्होंने हड़बड़ाहट में अपना बल्ला घुमाकर स्टंप्स पर रखी गिल्लियों को दे मारा. बल्ला लगते ही गेंदें बिखर गईं और वह हिट-विकेट हो गए। यह नजारा देख हर कोई दंग रह गया। खुद नसीम के लिए अपने विकेट पर विश्वास करना मुश्किल था।
नसीम के आउट होने के बाद पूरी टीम 20 ओवर में 9 विकेट खोकर 92 रन ही बना सकी. पाकिस्तान ने इस मैच में 4 खिलाड़ियों का डेब्यू किया था। गौरतलब है कि इस सीरीज से बाबर आजम, मोहम्मद रिजवान, हारिस रऊफ, शाहीन अफरीदी जैसे बड़े खिलाड़ियों को आराम दिया गया है. पाकिस्तान ने यह फैसला वर्कलोड मैनेजमेंट के चलते लिया था, लेकिन नई टीम ने पहले मैच में जिस तरह का प्रदर्शन किया, उस पर सवाल उठ रहे हैं।
यह भी पढ़े :
- PAK vs AFG : PSL के खिलाड़ियों का अफगानियों ने निकाला पसीना, पाकिस्तान की नई टीम को अफगानिस्तान ने बुरी तरह हराया।
- VIDEO : IPL से पहले ही धोनी ने दिखाया जलवा, एक ओवर में लगाए 5 छक्के, वीडियो हो रहा है जमकर वायरल देखे
- पूर्व भारतीय क्रिकेटर कपिल देव ने इंडिया टीम के 4 विकेटकीपर को लेकर दिया बड़ा बयान, बोले पंत और कार्तिक से अच्छा कीपर कोई नहीं