Old Video Of 7 Year Old Little Girl Showing Her Prosthetic Leg To Classmates Heartwarming Best Reactions On Twitter


जब 'नए पैर' के साथ स्कूल पहुंची बच्ची, दूसरे बच्चों ने कुछ इस तरह किया रिएक्ट, इमोशनल कर रहा है वीडियो

‘नए पैर’ मिलने की खुशी, बच्ची का रिएक्शन देख आप के भी छलक पड़ेंगे आंसू

इंटरनेट वैसे तो हर तरह के वीडियोज का खजाना है, लेकिन कई बार स्क्रॉल करते हुए कुछ ऐसे वीडियो सामने आ जाते हैं, जिन्हें देखकर आंखें नम तो होती हैं, लेकिन ये आंसू खुशी के होते हैं. एक ऐसा ही वीडियो इन दिनों सोशल मीडिया पर लोगों को इमोशनल कर रहा है. ये वीडियो एक मासूम बच्ची का है, जो अपने स्कूल प्रोस्थेटिक लेग लगवाने के बाद पहली बार गई है. बच्ची के चेहरे की खुशी को देख कर ऐसा लग रहा है, मानो उसे नया पैर नहीं नई जिंदगी मिल गई हो. स्कूल में बच्ची को इस तरह दौड़ते हुए देखकर उसके दोस्त न सिर्फ हैरान है, बल्कि गले लगाकर उसका स्वागत भी कर रहे हैं.

यह भी पढ़ें

यहां देखें वीडियो


कभी-कभी इंटरनेट ऐसे प्यारे वीडियो पेश करता है, जिसे देखकर लोग गदगद हो जाते हैं. आज ऐसा ही एक वीडियो एक बार फिर सामने आया है, जिसमें एक छोटी लड़की और उसके स्कूल के दोस्त हैं. मूल रूप से 2017 में शेयर किए गए इस वीडियो को Buitengebieden अकाउंट की ओर से दोबारा पोस्ट किया गया था. वीडियो क्लिप में छोटी लड़की खुशी-खुशी अपने दोस्तों की ओर जाते दिख रही है. वो अपने दोस्तों के पास जाती है और अपना नया प्रोस्थेटिक लेग दिखाती है. एक दोस्त खुश होकर उसे गले लगा लेती है. बच्ची अपने दोस्तों को दौड़ कर दिखाती है. उसके दोस्त उसकी खुशी में शामिल होते हैं और वो भी उसके साथ दौड़ने लगते हैं.

इस पोस्ट को 8.1 मिलियन से अधिक बार देखा जा चुका है और लोगों के ढेरों कमेंट्स मिले हैं. लोग नन्ही सी बच्ची के जज्बे की सराहना करते नहीं थक रहे.हैं. कई लोगों ने उन्हें भविष्य के लिए शुभकामनाएं दीं हैं. अन्य लोगों ने कमेंट्स किए है कि, मासूम सी बच्ची की खुशी उन्हें मुस्कुराने की वजह दे रही है. एक ट्विटर यूजर ने लिखा, ‘यह अब तक का सबसे प्यारा और दिल छू लेने वाला वीडियो है.’ एक में लिखा, ‘बच्ची बहुत बहादुर है और उसके दोस्त उसका मनोबल बढ़ा रहे हैं. जिंदगी में ऐसे दोस्त जरूरी हैं.’ 

ये भी देखें- सिद्धार्थ मल्होत्रा ​​और कियारा आडवाणी की शादी में “वी गेम”





Source link

Leave a comment