NZ vs SL: न्यूजीलैंड के खिलाड़ी Henry Shipley की तेज तर्रार गेंद ने उड़ाया Pathum Nissanka का स्टंप, देखे वायरल वीडियो
NZ vs SL: न्यूजीलैंड के खिलाड़ी Henry Shipley की तेज तर्रार गेंद ने उड़ाया Pathum Nissanka का स्टंप, देखे वायरल वीडियो
-: News :-
न्यूजीलैंड और श्रीलंका के बिच खेले जा रहे पहले वनडे मैच में न्यूजीलैंड टीम जीत की दहलीज पर खड़ी हैं। न्यूजीलैंड टीम के गेंदबाजों की बढ़िया बॉलिंग के सामने श्रीलंका टीम के बल्लेबाज सरेंडर हो गए है। हेनरी सिपली ने सलामी बल्लेबाज पिथुम निशंका को बोल्ड करके न्यूजीलैंड टीम को पहली विकेट दिलाई है। पिथुम निशंका के विकेट गिरने के बाद लगातार सबके विकेट गिरने का सिलसिला जारी हैं।

हेनरी सिपली ने पिथुम निशंका को करा बोल्ड
न्यूजीलैंड के लक्ष्य का पीछा करने उतरी श्रीलंका टीम की शुरुआत अच्छी नहीं रही। श्रीलंका टीम ने 9 रनों के स्कोर पर पिथुम निशंका ने अपना विकेट गवाया। हेनरी सिपली ने पिथुम निशंका को यॉर्कर दाल कर करा आउट, जिसके बाद लगातार विकेट गिरते गए। हेनरी सिपली की तेज तर्रारी यार्कर गेंद को समझ नही पाए और क्लीन बोल्ड हो गए। ये क्लीन बोल्ड का वीडियो तेजी से सोशल मीडिया पर हो रहा है वायरल।
श्रीलंका टीम के बल्लेबाजों का सरेंडर
पहले वनडे मैच में न्यूजीलैंड के 274 रनों का पीछा करने उतरी टीम श्रीलंका के बल्लेबाजों ने न्यूजीलैंड के बेहतरीन गेंदबाजों के सामने सरेंडर कर दिया। एक के बाद एक लगातार विकटे गिरने लगे और पुरी श्रीलंका टीम सिर्फ 76 रनों पर ऑलआउट हो गई। न्यूजीलैंड टीम ने 198 रनों से यह जीत हासिल करी।
यह भी पढ़े :
शाहीन अफरीदी पर पैसों की बरसात, नहीं बिक पाए बाबर और रिजवान “द हंड्रेड” में इन पाकिस्तानी खिलाड़ियों की लग गई लॉटरी
WPL 2023 : एलिमिनेटर मुकाबले में मुंबई ने यूपी वारियर्स को हराया, इस गेंदबाज ने हैट्रिक लेकर रचा इतिहास, फाइनल में पहुँची मुंबई, देखे हैट्रिक का वायरल वीडियो
PAK vs AFG : PSL के खिलाड़ियों का अफगानियों ने निकाला पसीना, पाकिस्तान की नई टीम को अफगानिस्तान ने बुरी तरह हराया