Manipur Viral Video Government Concerned About Women Safety Strict Action Will Be Taken Says BJP – PM मणिपुर के वीडियो पर बोले, लेकिन करौली कांड पर सोनिया गांधी चुप क्यों… : रविशंकर प्रसाद



रविशंकर प्रसाद ने कहा, “मणिपुर की घटना दुर्भाग्यपूर्ण है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कड़े शब्दों में इसकी निंदा की है. हम संसद के मॉनसून सत्र में मणिपुर मामले पर बहस चाहते थे. बहन-बेटियों की सुरक्षा के लिए हमारी सरकार चिंतित है. चाहे वो किसी भी राज्य का मामला हो. इससे फर्क नहीं पड़ता. हम मणिपुर पर चर्चा के लिए तैयार थे. लेकिन विपक्ष घटना को लेकर नहीं, बल्कि किस क्लॉज के तहत चर्चा हो, उसे लेकर चिंतित है. अगर चर्चा होती, तो मणिपुर में सकारात्मक संकेत होता.”

प्रसाद ने कहा, “मैं कांग्रेस से सवाल पूछता हूं कि आप संसद में बहस चाहते हैं या क्लॉज पर अपने इगो को संतुष्ट करना चाहते हैं. हम लोग इससे दुखी हैं. लेकिन कांग्रेस से आप कुछ अपेक्षा भी नहीं रख सकते हैं. कांग्रेस के लोग बस गुब्बार छोड़कर बहस से भाग जाते हैं.”

पेगासस का दिया उदाहरण

रविशंकर प्रसाद ने अपनी बात को मजबूती से रखने के लिए पेगासस जासूसी मामले का उदाहरण भी दिया. उन्होंने कहा, “इस मामले में भी तो यही हुआ था. राहुल गांधी विदेश में बोलते हैं कि हमारी जासूसी हो रही है, लेकिन अपना मोबाइल जांच के लिए नहीं दिया. इन लोगों का मकसद साफ है. सदन को किसी न किसी मुद्दे पर नहीं चलने देंगे.”

ये है कांग्रेस का पैटर्न

रविशंकर प्रसाद ने कहा, “कांग्रेस पार्टी का ये पैटर्न है. संसद का सत्र शुरू होते ही एक विषय को लाना, फिर सदन चलने नहीं देना. इसके बाद मनगढ़ंत आरोप लगाना.”

सुधर रहे मणिपुर के हालात

रविशंकर ने कहा, “मणिपुर की स्थिति संभल रही है. वायरल वीडियो मामले में एक गिरफ्तार हुआ है. गृहमंत्री अमित शाह ने सीएम बीरेन सिंह से बात की है.”

मामले में संशय भी

इस दौरान बीजेपी के राष्ट्रीय प्रवक्ता रविशंकर प्रसाद ने कहा, “इस मामले में संदेहास्पद परिस्थितियों का एक सवाल उठता है. मई की घटना का वीडियो जुलाई में एकाएक ट्विटर पर कैसे आ गई? मैं फिर कहता हूं कि घटना बहुत निंदनीय है. लेकिन वक्त को लेकर खासा संशय पैदा होता है.”

जोधपुर की घटना पर सन्नाटा क्यों?

रविशंकर प्रसाद ने इस दौरान जोधपुर की घटना का भी जिक्र किया और इसपर चुप्पी को लेकर सवाल उठाए. उन्होंने कहा, “आखिर जोधपुर की घटना पर इतना सन्नाटा क्यों है? सोनिया गांधी ने सीएम अशोक गहलोत से बात की है क्या? क्या इस मामले पर गहलोत ने कुछ किया? प्रियंका गांधी, राहुल गांधी और खरगे ने अब तक कुछ क्यों नहीं कहा? महिलाओं की सुरक्षा की चिंता है, तो उन्हें इस पर भी बोलना चाहिए. इसके अलावा छत्तीसगढ़ की भी रिपोर्ट है कि बलात्कार की घटना लगातार बढ़ रही है. इसपर आप क्या कहेंगे.”

प्रसाद ने कहा, “विपक्ष से कहना चाहता हूं कि सदन आप चलने दीजिए. अपनी बात भी कहिए. हमारी बात भी सुनने को तैयार रहना चाहिए. बेशक मणिपुर की घटना पीड़ादायक है. इसके दोषियों पर सख्त कार्रवाई होगी.”

ये भी पढ़ें:-

“सरकार को कार्रवाई के लिए समय देंगे, कुछ नहीं हुआ तो हम करेंगे” : मणिपुर वीडियो मामले पर SC

मणिपुर की बेटियों के साथ जो हुआ, उसके दोषियों को कतई नहीं बख्शेंगे : PM नरेंद्र मोदी



Source link

Leave a comment