Man Befriends Girl On Social Media Kept On Pressurizing Her To Change Religion Arrested – आरोपी शख्स ने सोशल मीडिया के जरिए युवती से की दोस्ती, फिर लगातार धर्म बदलने का बनाता रहा दबाव


आरोपी शख्स ने सोशल मीडिया के जरिए युवती से की दोस्ती, फिर लगातार धर्म बदलने का बनाता रहा दबाव

पुलिस ने देर रात आरोपी खालीद चौधरी को गिरफ्तार कर लिया और मुकदमा दर्ज कर लिया है.

गाजियाबाद:

गाजियाबाद में फिर एक सनसनीखेज मामला आया है, जिसमें एक शख्स ने अपना नाम, धर्म और पहचान छुपाकर सोशल मीडिया  के जरिए एक युवती के साथ दोस्ती की. युवती का आरोप है कि उसके बाद उसके साथ रेप किया गया और जब वह गर्भवती हो गई तो मारपीट करके उसका बच्चा गिरा दिया गया.

यह भी पढ़ें

युवती के विरोध पर की मारपीट

पीड़ित युवती के मुताबिक, उसकी फेसबुक के जरिए दीपक नाम के शख्स से दोस्ती हुई थी. जिसके साथ ह रहने लगी. कुछ दिनों बाद उसे पता चला कि उसका नाम दीपक नहीं बल्कि खालीद चौधरी है. जब उसने इस चीज का विरोध किया तो उसके साथ मारपीट होने लगी.

प्राइवेट फोटो और वीडियो बनाकर करता था ब्लैकमेल

इसके आगे युवती ने बताया कि खालिद ने उसके कुछ प्राइवेट फोटो और वीडियो बना लिए थे, जिनको दिखाकर ब्लैकमेल करके वह उसके साथ लगातार रेप करता रहा. उसके बाद जब वह गर्भवती हो गई तो खालीद उसको घर ले गया और मार पिटाई करके उसका गर्भ में पल रहे बच्चे को गिरा दिया.

लगातार धर्म बदलने के दबाव का भी आरोप

इतना ही नहीं, पीड़ित युवती के मुताबिक, उस पर लगातार धर्म बदलने का दबाव भी बनाया गया. इस मामले में पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया पुलिस ने देर रात आरोपी खालीद चौधरी को गिरफ्तार कर लिया है.



Source link

Leave a comment