LLC 2023: कतर में दिखा इरफान का जलवा, बल्ले से लगते ही बाउंड्री के पार गई गेंद, देखें वीडियो
LLC 2023: कतर में दिखा इरफान का जलवा, बल्ले से लगते ही बाउंड्री के पार गई गेंद, देखें वीडियो – तो दोस्तों आज की नई और ताज़ा ख़बर जानने के लिए आप सभी हमारे साथ इस आर्टिकल के अंत तक और हमारी वेबसाइट hindidost.in पर बने रहे, ताकि आप तक नई ख़बरों की अपडेट लगातार पहुँचती रहे। तो चलिए दोस्तों देखते है आज की नई ख़बर क्या है।
-: News :-
लीजेंड्स लीग क्रिकेट में संन्यास लेने वाले खिलाड़ियों के लिए यहां काफी धूमधाम है। क्यों कि दोस्तों इन खिलाड़ियों की बल्लेबाजी देखकर नहीं लगता कि ये संन्यास ले चुके हैं। इंडिया महाराजा और वर्ल्ड जायंट्स के बीच खेले गए इस मैच में इरफान पठान ने भी अपनी बेहतरीन बल्लेबाजी से दर्शकों का दिल जीत लिया है।

कतर के दोहा ने इरफान पठान ने दिखाया अपना जलवा
इरफ़ान पठान ने कल रात सुरेश रैना के साथ शानदार साझेदारी की, भले ही उनकी टीम नहीं जीती, लेकिन रैना और पठान ने अपनी शानदार बल्लेबाजी से दिल जीत लिया। पठान ने वेस्टइंडीज के तेज गेंदबाज टीनो बेस्ट की गेंद पर शानदार छक्का लगाया।
वहीं, मैच में टॉस जीतकर वर्ल्ड जाइंट्स ने पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया और भारतीय महाराजा को केवल 136 रन ही बनाने दिए। जिसके जवाब में जायंट्स ने इस लक्ष्य को 18.4 ओवर में ही हासिल कर लिया था।
देखें इरफान पठान के SIX की वायरल वीडियो?
यह भी पढ़े :
PSL 2023: पोलार्ड के छक्के मारने पर भड़के शाहीन, लाइव मैच में भिड़े दोनों, देखें वीडियो
PSL 2023: PSL में राऊफ का कहर, देखें वीडियो कैसे 154 फिर 150KM की गेंद पर उखाड़े स्टंप
PSL 2023: एलिमिनेटर मैच में इस्लामाबाद यूनाइटेड और पेशावर जाल्मी के बीच होगी भिड़ंत, यहां देखें मैच की सम्पूर्ण जानकारी?