इसको छोडूंगा नहीं…,पाकिस्तान के कप्तान बाबर आज़म पर फूटा शोएब अख्तर का गुस्सा

इसको छोडूंगा नहीं…,पाकिस्तान के कप्तान बाबर आज़म पर फूटा शोएब अख्तर का गुस्सा

इसको छोडूंगा नहीं…,पाकिस्तान के कप्तान बाबर आज़म पर फूटा शोएब अख्तर का गुस्सा -:

-: News :-

इसको छोडूंगा नहीं...,पाकिस्तान के कप्तान बाबर आज़म पर फूटा शोएब अख्तर का गुस्सा
इसको छोडूंगा नहीं…,पाकिस्तान के कप्तान बाबर आज़म पर फूटा शोएब अख्तर का गुस्सा

क्या कहा शोएब अख्तर ने बाबर आज़म के बारे में

पाकिस्तान के मशहूर पुराने तेज गेंदबाज़ शोएब अख्तर जिन्हे रावलपिंडी एक्सप्रेस के नाम से जाना जाता है पाकिस्तान के शोएब अख्तर बहुत ही अच्छे पुराने खिलाड़ी थे। शोएब अख्तर ने हाल ही में खराब कम्युनिकेशन स्किल के वजह से बाबर आज़म की काफी आलोचना की थी, शोएब अख्तर ने कहा था की बाबर आज़म कभी भी देश के ब्रांड नहीं बन सकते है क्योंकि बाबर आज़म को मिडिया के सामने अपने आप को अभिवयक्ति करना नहीं आता है।

क्यों गुस्सा हुए शोएब अख्तर बाबर आज़म पर

शोएब अख्तर ने जब एक पुराना किस्सा याद किया, तब शोएब अख्तर जब युवा बाबर आज़म को नेट्स पर गेंदबाज़ी की थी तब शोएब अख्तर ने यह खुलासा किया था की बाबर आज़म ने उनकी तेज गेंद पर स्ट्रैट ड्राइव लगाई, जिससे वह गुस्से से भर गए थे।

कौन था बाबर आज़म के साथ एकेडमी में

शोएब अख्तर ने कहा की मुझे अभी भी वो दिन याद है की जब बाबर आज़म एकेडमी में आया करता था, मुदस्सर भाई भी उस वक्त उनके साथ मौजूद थे।

बाबर आज़म को कोन सा शॉट मारना पसंद है

शोएब अख्तर ने जब बताया की मेने एक बार बाबर आज़म को नेट्स पर बल्लेबाजी करने को कहा और खासकर मेने ये भी कहा था की वो स्ट्रैट ड्राइव बिलकुल न लगाए। बाबर आज़म को कवर ड्राइव या फिर स्ट्रैट ड्राइव मरना बहुत पसंद है। लेकिन वो एक नेचुरल बल्लेबाज़ है, जो कवर या स्ट्रैट ड्राइव पर ही निर्भर रहता है।

क्या कहा था मुदस्सर भाई ने बाबर आज़म को

जब बाबर आज़म ने मेरी गेंद पर स्ट्रैट ड्राइव लगाई, तब मेने सोचा था की बाबर को अब में नहीं छोडूंगा। तब वहा मौजूद मुदस्सर भाई ने बाबर आज़म को कहा की बाहर आजा वरना ये शोएब बॉल मार देगा।

जब इससे पहले शोएब अख्तर ने पाकिस्तान के खिलाड़ी विकेटकीपर बल्लेबाज़ आज़म खान की तारीफ करके पाकिस्तान के कप्तान बाबर आज़म को तंज कसा था। शोएब अख्तर ने कहा था की मैं आज़म खान को जिम्मेदार मानता हुं, जो सिर्फ स्लाँग नहीं खेलते बल्कि पारी बढ़ाने पर विशवास करते है।

उन्होंने इंटरव्यू शोएब अख्तर ने जो भी अच्छी बात की और अपने प्रदशन के बारे में जिस तरह से उन्होंने बताया और बातचीत की वह जानकर और उसे सुनकर अच्छा लगा।

यह भी पढ़े :

भारतीय महिला टीम की कप्तान हरमनप्रीत कौर की अपने परिवार संग कुछ खूबसूरत फोटोज़ देखें।
IND vs AUS: शमी पर ऑस्ट्रेलिया टीम के बल्लेबाज लाबुशेन हुए ग़ुस्सा, वीडियो हुआ जमकर वायरल
प्लेइंग 11 में जगह न मिलने पर मोहम्मद सिराज से गेंदबाज़ी सीखते हुए नजर आए मिस्टर 360 डिग्री (सूर्यकुमार यादव) सोशल मिडिया पर हुआ जमकर वीडियो वायरल

Leave a Comment