Is There Any Nexus Between Rajendra Gudha And Leader Of Opposition: Rajasthan Congress In-charge – कहीं राजेंद्र गुढ़ा और नेता प्रतिपक्ष की साठगांठ तो नहीं : राजस्थान कांग्रेस प्रभारी



मंत्री राजेंद्र गुढ़ा को लेकर रंधावा ने कहा कि कल मणिपुर को लेकर हमारे विधायक बोल रहे थे, तब हमारे एक मंत्री ने कहा कि मणिपुर को छोड़िए राजस्थान की बात कीजिए. उनकी ऐसी भाषा थी जैसी प्रतिपक्ष के नेता बात करते हैं. नेता प्रतिपक्ष ने कहा कि मंत्री परिषद का सदस्य खड़ा होकर स्टेटमेंट देता है, तो यह पूरी सरकार का स्टेटमेंट है. तो वे हमारी सरकार की भावना के साथ नहीं हैं. पहले भी दो-चार बार ऐसी बातें हो चुकी थीं. मैंने राजेंद्र सिंह गुढ़ा को हिदायत दी थी. उन्होंने कहा था कि आइंदा ऐसा नहीं होगा, लेकिन फिर भी यह घटना हुई. मुझे नहीं लगता उनके दिमाग से बीएसपी निकली है. उनसे पहले और बाद में नेता प्रतिपक्ष ने अपना रिएक्शन दिया. दोनों की साठगांठ तो नहीं है, उसकी हम जांच करेंगे.

दिव्या मदेरणा के मुद्दे पर रंधावा ने कहा कि नौजवान लीडर बहुत सेंसिटिव होते हैं. उन्होंने अपने एरिया की बात की, वह उनके सेंटीमेंट थे, लेकिन उन्होंने कभी पार्टी के खिलाफ बात नहीं की. मदेरणा का परिवार कांग्रेसी परिवार है. उन्होंने कभी कांग्रेस पार्टी के खिलाफ ऐसी बात नहीं है. उनको हर्ट हुआ है.

रंधावा ने कहा कि, जब से मैं आया हूं, अध्यक्ष जी ने, मैंने और पूरी कांग्रेस ने मिलकर ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष, मंडल अध्यक्ष बनाए, उसके बाद जिलाध्यक्ष भी बना दिए, प्रदेश की कार्यकारिणी भी बना दी. 

क्या गुढ़ा कांग्रेस से निष्कासित होंगे?  इस सवाल पर रंधावा ने कहा- जल्द ही आपके पास मैसेज आ जाएगा. अगर पॉलिटिक्स में चलना है तो सुधारना चाहिए. वे सरकार के खिलाफ सदन में बयान देते हैं. पहले भी दो-चार बार वे ऐसी बात कह चुके हैं. मैंने राजेंद्र गुढ़ा को हिदायत दी थी.

प्रदेश कांग्रेस प्रमुख गोविंद सिंह डोटासरा ने कहा कि, पीएम नरेंद्र मोदी 27 जुलाई को सीकर आ रहे हैं. तीन काले कानून लाकर 700 किसानों की हत्या का इल्जाम उनके सिर पर लगा हुआ है. वे किसान को 6000 दे रहे हैं, हम 12000 दे रहे हैं. हम दोगुनी राहत देने का काम कर रहे हैं.

डोटासरा ने कहा, हमारा इंडिया वर्सेज एनडीए अलाइंस  बना है. राहुल गांधी की संसद सदस्यता निलंबित करना, उन्हें अयोग्य घोषित करना, यह साजिश देश के लोगों की आवाज दबाने के लिए रची जा रही है. हम में और उन में बहुत फर्क है. उनकी आइडियोलॉजी और हमारी आइडियोलॉजी आजादी की लड़ाई से लेकर अब तक देश के स्वर्णिम भारत के निर्माण तक अलग है. देश निर्माण में हमारा योगदान है.

डोटासरा ने कहा कि, राजेंद्र राठौड़ बीजेपी संगठन का अतिक्रमण कर रहे हैं और बीजेपी में कोई बोल नहीं पा रहा है. बीजेपी की बात भी हमको बोलनी नहीं पड़ रही है कि संगठन को तो बख्शो. जब सदन चल रहा है तो नेता प्रतिपक्ष को प्रेस कॉन्फ्रेंस करने की कहां जरूरत पड़ गई? इन्होंने हाईजैक कर लिया. बीजेपी में मुख्यमंत्री पद की रेस चल रही है. नौ-दस मुख्यमंत्री बने घूम रहे हैं.

उन्होंने कहा कि, राजेन्द्र राठौड़ साजिश रचते हैं. मणिपुर की महिलाओं के अपमान की घटना देश को हिला देने वाली थी. उस मुद्दे को डायल्यूट किया गया है. राजेन्द्र राठौड़ ने हमारे किसी नेता को सुबह 8 बजे फोन करके कहा था कि आज हम बड़ा धमाका करने वाले हैं. मेरे जिम्मेदार नेता ने मुझसे ये बात कही थी. 

राजेंद्र गुढ़ा और राजेंद्र राठौड़ में कहीं सांठगांठ तो नहीं थी, क्योंकि उन्होंने बकायदा विधानसभा के अंदर धाराएं और पॉइंट निकालकर बात तपाक से कही, इससे ऐसा लगता है. हमारे प्रभारी रंधावा जी ने इसकी जांच कराने के निर्देश दिए हैं.

Featured Video Of The Day

Technical Guruji के साथ Gadgets 360 : सप्ताह के समाचार [22 जुलाई, 2023]



Source link

Leave a comment