आईपीएल 2023 से पहले KKR को लगा बड़ा झटका, प्रेक्टिस करते हुए चोटिल हुआ ये दिग्गज खिलाड़ी
आईपीएल 2023 से पहले KKR को लगा बड़ा झटका, प्रेक्टिस करते हुए चोटिल हुआ ये दिग्गज खिलाड़ी -:
-: News :-
विश्व की सबसे बड़ी क्रिकेट प्रीमियम लीग आईपीएल 2023 के शुरू होने में 9 दिन से भी कम समय बचा हुआ हैं। इसके लिया सभी टीमों ने तैयारी करना शुरू कर दी हैं। कोलकाता नाइट राइडर्स की मुश्किलें ख़तम होने का नाम नहीं ले रही हैं।

आईपीएल की बेहतरीन टीम केकेआर के कप्तान श्रेयस अय्यर पहले ही चोट के चलते टूर्नामेंट से लगभग बाहर हो गए हैं। वही केकेआर टीम के बहुत ही अनुभवी बल्लेबाज़ नितीश राणा भी चोटिल हो चुके है। नितीश राणा प्रेक्टिस करने के दौरान चोटिल हो गर है। उनकी चोट कितनी घेरि है वो अभी तक पता नहीं चला है
नितीश राणा को कैसे लगी चोट
नितीश राणा ने दो अलग-अलग नेट्स में बल्लेबाजी का अभ्यास करा। नितीश राणा ने केकेआर टीम के स्पिनर्स और नेट गेंदबाज का सामना करा, और इसके बाद थ्रोडाउन का सामना करने लगे लेकिन इसी दौरान गेंद उनके एंकल पर जाकर लग गई। गेंद जोर से लगने के बाद नितीश राणा तुरंत मैदान की और चले गए। इसके बाद उनको स्पोर्ट स्टाफ ने आकर संभाला। नितीश राणा की चोट कितनी गहरी है, वो अभी तक पता नहीं चल पाया। केकेआर टीम यही चाहेंगी की वो जल्दी ठीक हो जाए।
आईपीएल 2023 में केकेआर का स्कवॉड
श्रेयस अय्यर (कप्तान), नितीश राणा, रहमानुल्लाह गुरबाज, वेंकटेश अय्यर, आंद्रे रसेल, सुनील नारायण, शार्दुल ठाकुर, लॉकी फ़र्ग्यूसन, उमेश यादव, टिम सउदी, हर्षित राणा, वरुण चक्रवर्ती, अनुकूल रॉय, रिंकू सिंह, एन जगदीशन, वैभव अरोड़ा, सुयश शर्मा, डेविड विसे, कुलवंत खेजरोलिया, लिटन दास, मनदीप सिंह और शाकिब अल हसन।
यह भी पढ़े :
भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया के मैच में सूर्यकुमार यादव लगातार तीनो पारियों में हुए पहली गेंद पर आउट 0,0,0 बनाया शर्मनाक रिकॉर्ड, ऐसे करने वाले बन गए पहले बल्लेबाज
IPL History : आईपीएल के 15 साल के इतिहास में सिर्फ 3 भारतीय खिलाड़ी ही बन पाए प्लयेर ऑफ द टूर्नामेंट, बाकी सब विदेशी, जाने कौन-कौन से खिलाड़ी है
Right To Health Bill Rajasthan in Hindi Pdf Download: राइट टू हेल्थ बिल राजस्थान में क्या है ?