IPL 2023 : राशिद खान ने पहली गेंद पर ही कड़क छक्का ठोक पलट दिया मैच, देखे वीडियो
IPL 2023 : राशिद खान ने पहली गेंद पर ही कड़क छक्का ठोक पलट दिया मैच, देखे वीडियो -:

टी20 क्रिकेट का महाकुंभ शुक्रवार को नरेंद्र मोदी स्टेडियम में शुरू हुआ। चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) और गुजरात टाइटंस के बीच खेले गए मैच में धोनी की टीम CSK को हार का सामना करना पड़ा था। हालांकि एक वक्त ऐसा भी आया जब सीएसके ने मैच पर अपनी पकड़ बना ली थी। जब सीएसके के नवोदित राजवर्धन हैंगरगेकर ने 18वें ओवर में विजय शंकर को सिर्फ 7 रन पर आउट कर दिया, तो धोनी खुश हो गए। अब गुजरात टाइटंस को जीत के लिए 2 ओवर में 23 रन बनाने थे। जीटी के 5 विकेट थे, लेकिन वह क्षण तनावपूर्ण था।
राशिद खान का जलवा
कप्तान ने अब अगला ओवर सबसे भरोसेमंद खिलाड़ी दीपक चाहर से करवाया। चाहर ने दूसरी गेंद तेवतिया को फेंकी तो बाई ने उस पर चार रन बटोरे। धोनी को इस समय हल्की चोट भी लगी थी, लेकिन जब तेवतिया ने राशिद खान को स्ट्राइक दी तो उन्होंने पहली ही गेंद पर मैच का पासा पलट दिया। राशिद ने अपनी पहली ही गेंद पर घुटने टेककर बल्ले का मुंह खोला और मिडविकेट के ऊपर से ऐसा तेजतर्रार छक्का जड़ा कि हर कोई देखता रह गया. राशिद ने छक्का लगाकर कप्तान हार्दिक पांड्या की सारी टेंशन दूर कर दी। इसके बाद अगली ही गेंद पर राशिद ने थर्ड मैन की तरफ शानदार चौका लगाकर धोनी को चौंका दिया। और फिर तेवतिया ने चौका मारकर अपनी टीम गुजरात टाइटंस को जीत दिलाई।
यह भी पढ़े :
- IPL 2023 : जो दर्द में भी मुस्कुराता है, वो धोनी कहलाता है… देखे वीडियो
- CSK vs GT : 10 महीने बाद धोनी ने खोले हाथ, लगाया बेहतरीन छक्का, तालियों से गूंज उठा स्टेडियम, देखे वीडियो
- IPL 2023 : पहले ही मैच में GT को लगा बहुत बड़ा झटका, छक्का बचाने की चक्कर में लगी बुरी चोट, कराह उठे विलियमसन, देखे वीडियो