IPL 2023 : पहले ही मैच में GT को लगा बहुत बड़ा झटका, छक्का बचाने की चक्कर में लगी बुरी चोट, कराह उठे विलियमसन, देखे वीडियो
IPL 2023 : पहले ही मैच में GT को लगा बहुत बड़ा झटका, छक्का बचाने की चक्कर में लगी बुरी चोट, कराह उठे विलियमसन, देखे वीडियो -:
शुक्रवार को नरेंद्र मोदी स्टेडियम में चेन्नई सुपर किंग्स और गुजरात टाइटंस के बीच खेले गए आईपीएल 2023 के ओपनिंग मैच में टाइटंस को करारा झटका लगा। जीटी प्लेयर केन विलियमसन बुरी तरह घायल हो गए। वह छक्का बचाने के लिए बाउंड्री के काफी अंदर चले गए, जिसके बाद वह जमीन पर गिर पड़े और कराह उठे।

13वें ओवर में हुए चोटिल
यह नजारा 13वें ओवर में देखने को मिला। तूफान मचा रहे रुतुराज गायकवाड़ चौके-छक्के लगा रहे थे. ऐसे में जोश लिटिल गेंदबाजी करने आए तो तीसरी गेंद पर गायकवाड़ ने स्ट्राइक ले ली. पहले से ही तूफान मचाने के मूड में गायकवाड़ ने तीसरी गेंद पर बल्ले का मुंह खोला और गेंद को स्क्वायर लेग की तरफ उड़ा दिया।
दर्द से कराह उठे विलियमसन
यहां विलियमसन गेंद को रोकने के लिए दौड़े और हवा में छलांग लगाकर बेहतरीन फील्डिंग का प्रदर्शन किया। हालांकि वह गेंद को रोक नहीं पाए, लेकिन गति के कारण वह अपना संतुलन खो बैठे और बाउंड्री के अंदर गिर गए, जिसके बाद उनका पूरा वजन सीधे पैर के घुटने पर आ गया. विलियमसन गिरने के बाद बुरी तरह कराहने लगे। तुरंत मेडिकल टीम आई और उसे बाहर निकाला गया। इसके बाद वह लंगड़ाता हुआ बाहर चला गया। बता दें कि विलियमसन की यह चोट चिंता का विषय बन सकती है क्योंकि वह पहले ही कोहनी की चोट से जूझ चुके हैं।
यह भी पढ़े :
- CSK vs GT : ऋतुराज गायकवाड़ की बैटिंग देख उड़ जायेंगे आपके होश, पंड्या को जड़े बैक टू बैक छक्के, देखे वीडियो
- IPL 2023, GT vs CSK : मोहम्मद शमी की खतरनाक गेंद ने उखाड़ा स्टंप, देखे वीडियो
- राजस्थान रॉयल्स के इस खिलाड़ी ने धोनी के लिए कहा है की, “उनके जैसा फिनिशर कोई नहीं हैं”