IPL 2023 : वनडे वर्ल्ड कप 2023 मेरा आखिरी वर्ल्ड कप होगा, टीम में अपनी जगह बनाकर ही रहूंगा
IPL 2023 : वनडे वर्ल्ड कप 2023 मेरा आखिरी वर्ल्ड कप होगा, टीम में अपनी जगह बनाकर ही रहूंगा -:

IPL 2023 :
31 मार्च से होने वाली इंडियन प्रीमियर लीग के जरिए कई खिलाड़ी टीम इंडिया में जगह पक्की करने की कोशिश करेंगे, जिसमें तेज गेंदबाज उमेश यादव का नाम भी शामिल है। वह इस साल के आखिर में होने वाले वनडे विश्व कप 2023 की तैयारी कर रहे हैं और आईपीएल में अच्छा प्रदर्शन कर टीम में अपनी मजबूत दावेदारी पेश करेंगे। इस मामले पर खुद उमेश यादव ने मुहर लगाई है।
आईपीएल के जरिये अपनी जगह पक्की करूंगा
तेज गेंदबाज उमेश यादव ने कहा है कि ‘यह उनका आखिरी विश्व कप है और इसलिए वह टीम में जगह बनाने की कोशिश करेंगे. वह विश्व कप के लिए अपनी बोली को मजबूत करने के लिए आईपीएल में अच्छा प्रदर्शन करेगा। उन्होंने उम्मीद जताई कि मुझे आईपीएल में मौका मिलेगा और चार साल और इंतजार करने के बजाय इस बार भारत की विश्व कप टीम में जगह मिलेगी।
में अपना पूरा बेस्ट देने की कोशिश करूंगा
इंडिया टुडे से खास बातचीत में उमेश ने साफ कहा, ‘यह बात मेरे दिमाग में चल रही है. विश्व कप चार साल में एक बार आता है और मुझे लगता है कि यह मेरा आखिरी विश्व कप होगा। मैं आईपीएल में अपना सर्वश्रेष्ठ देने की कोशिश करूंगा। उम्मीद है कि मैं विश्व कप टीम का हिस्सा बन सकूं क्योंकि यह चार साल बाद ही दोबारा आएगी।
यह भी पढ़े :
- क्या भारतीय टीम WTC फाइनल और वनडे वर्ल्ड कप जीत पायेगा? रवि शास्त्री ने दिया बड़ा बयान, जाने क्या कहा
- IPL Fact : इन 8 विदेशी गेंदबाजों ने जीती है पर्पल कैप, 2008 में इस पाकिस्तानी खिलाड़ी ने मारी थी बाजी
- IPL 2023 के नियम : टॉस के बाद प्लेइंग 11 का होगा ऐलान, विकेटकीपर की एक गलती से होगा टीम को बड़ा नुकसान, जानिए क्या है नए नियम