IPL 2023 Impact Player Rule : अब क्रिकेट में भी दिखेगा फुटबॉल जैसा रोमांच, जानें टीमें कैसे कर सकती है 12वे खिलाड़ी का उपयोग

IPL 2023 Impact Player Rule : अब क्रिकेट में भी दिखेगा फुटबॉल जैसा रोमांच, जानें टीमें कैसे कर सकती है 12वे खिलाड़ी का उपयोग

IPL 2023 Impact Player Rule : अब क्रिकेट में भी दिखेगा फुटबॉल जैसा रोमांच, जानें टीमें कैसे कर सकती है 12वे खिलाड़ी का उपयोग -:

IPL 2023 : दुनिया की सबसे बड़ी क्रिकेट प्रीमियर लीग आईपीएल का 16वां सीजन 31 मार्च 2023 से शुरू होने जा रहा है। यह टूर्नामेंट में आईपीएल के इस नए सीजन में टीमों के खिलाड़ी और कप्तान तो बदले ही हैं साथ ही नियमों में भी कुछ बड़े बदलाव किए गए हैं। जिसमें सबसे बड़ा बदलाव इम्पैक्ट प्लेयर रूल है, जिसके तहत इस खेल का रोमांच दोगुना हो जाएगा।

IPL 2023 Impact Player Rule : अब क्रिकेट में भी दिखेगा फुटबॉल जैसा रोमांच, जानें टीमें कैसे कर सकती है 12वे खिलाड़ी का उपयोग
IPL 2023 Impact Player Rule : अब क्रिकेट में भी दिखेगा फुटबॉल जैसा रोमांच, जानें टीमें कैसे कर सकती है 12वे खिलाड़ी का उपयोग

इम्पैक्ट प्लेयर रूल क्या है?

आईपीएल 2023 में पहली बार इंपैक्ट प्लेयर रूल लागू होने जा रहा है। इंपैक्ट प्लेयर रूल के मुताबिक टॉस के समय दोनों कप्तानों को चार-चार खिलाड़ियों का नाम देना होगा। इंपैक्ट खिलाड़ी के रूप में कप्तान द्वारा चुने गए इन चार खिलाड़ियों में से टीम किसी एक खिलाड़ी का चयन कर सकेगी।

हालांकि, शर्त सिर्फ इतनी है कि इंपैक्ट प्लेयर को पारी के 14 ओवर खत्म होने से पहले मैदान पर लाना होगा। यानी ये नया नियम और मैदान पर मौजूद 12 खिलाड़ी कभी भी मैच का पासा पलट देंगे।

गेंदबाजी और बल्लेबाजी करने वाली टीम कैसे कर सकती है इस नियम का उपयोग

रिपोर्ट्स के मुताबिक, इम्पैक्ट प्लेयर रूल का इस्तेमाल बल्लेबाजी करने वाली टीम कभी भी कर सकती है। इसके तहत ओपनिंग के समय या विकेट गिरने और खिलाड़ी के रिटायर्ड हर्ट होने पर टीम 12वें खिलाड़ी को बुला सकती है। वहीं, अगर कोई गेंदबाज चोटिल हो जाता है तो ओवर खत्म होने के बाद गेंदबाजी करने वाली टीम भी उसका इस्तेमाल कर सकती है। नया गेंदबाज पूरे 4 ओवर फेंक सकता है।

सैय्यद मुश्ताक अली ट्रॉफी में भी लागु हुआ था ये नियम

बता दें कि पहले सैय्यद मुश्ताक अली टॉफी में भी यह नियम लागू किया गया था ताकि इसका असर देखा जा सके। आईपीएल में खेलने वाले कई खिलाड़ियों ने मुश्ताक अली ट्रॉफी में भाग लिया, जिसके बाद उन्हें इस पर सकारात्मक प्रतिक्रिया मिली और इसलिए इसे आईपीएल में भी लागू किया जाएगा।

यह भी पढ़े :

Leave a Comment