आईपीएल 2023 : अफरीदी ने खोला भारतीय टीम की ताकत का राज़, आईपीएल की तारीफ में दिया बड़ा बयान
आईपीएल 2023 : अफरीदी ने खोला भारतीय टीम की ताकत का राज़, आईपीएल की तारीफ में दिया बड़ा बयान – दोस्तों अगर आप क्रिकेट जगत से जुड़ी सम्पूर्ण जानकारी प्राप्त करना चाहते है तो फिर आप सभी बने रहे हमारे साथ इस आर्टिकल के अंत तक और जुड़े रहे हमारी वेबसाइट hindidost.in पर ताकि हमारे द्वारा दी गई सभी महत्वपूर्ण अपडेट आप तक बिना किसी रुकावट के लगातार पहुँचती रहे। तो चलिए दोस्तों जानते है आज की नई ताज़ा ख़बर क्या है और क्या बताना चाहती है।

-: News :-
दुनिया की सबसे बड़ी टी20 क्रिकेट लीग यानी इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल 2023) का आयोजन 31 मार्च से होने जा रहा है। इस लीग ने भारत को एक से बढ़कर एक स्टार दिए हैं। यही वजह है कि पूरी दुनिया में आईपीएल का क्रेज है।
इस लीग से भारतीय क्रिकेट को मजबूती मिली है। इस बार अब पाकिस्तान टीम के पूर्व कप्तान शाहिद अफरीदी ने भी इसे स्वीकार किया है। शाहिद अफरीदी ने गाया आईपीएल की तारीफ में गाना उन्होंने कहा कि :-
“आईपीएल की वजह से भारत में काफी प्रतिभा है और युवा खिलाड़ियों ने भी दबाव में खेलना सीखा है। “
अफरीदी ने ऐसा क्या कहा IPL की तारीफ में?
शाहिद अफरीदी ने अपने बयान में कहा कि :-
“IPL की वजह से भारत को काफी प्रतिभा मिली है। ये टैलेंट ऐसा है कि इसने खुद को साबित किया है। IPL में हर मैच के अंदर भारी भीड़ होती है। पूरा स्टेडियम खचाखच भरा हुआ होता है। जब कोई युवा खिलाड़ी इस माहौल में खेलता है तो उसे अंदाजा हो जाता है कि दबाव में कैसे खेलना है।”
शाहिद अफरीदी ने आगे कहा कि :-
“दबाव में खेलना सीखने के बाद जब वह खिलाड़ी अपने देश के लिए खेलने जाता है तो उसके मन में दबाव या असफलता का कोई डर नहीं रहता, इसलिए वह खुलकर खेलता है, क्योंकि वह बड़े नामों के साथ खेलता है।’ ‘ ड्रेसिंग रूम शेयर किया जाता है और इससे भी फर्क पड़ता है।”
ये भी पढ़े :-