IND vs AUS: विराट ने जमकर की बल्लेबाजी, सोशल मीडिया पर कोहली का कारनामा हो रहा है तेजी से वायरल
IND vs AUS: विराट ने जमकर की बल्लेबाजी, सोशल मीडिया पर कोहली का कारनामा हो रहा है तेजी से वायरल – तो आज हम बात करेंगे क्रिकेट जगत के बारे में और जानेंगे कि क्या चल रहा क्रिकेट की दुनिया में। तो दोस्तों आज हम आपको इस आर्टिकल के माध्यम से क्रिकेट जगत की नई-पुरानी खबर के बारे में जानकारी प्रदान करेंगे। तो दोस्तों ऐसी ही खबरों को और जानने के लिए आप सभी हमारे साथ इस आर्टिकल और हमारी वेबसाइट hindidost.in के साथ बने रहे, क्यों कि हम आपको यहां से लगातार हर तरह की नई-पुरानी खबरें अपडेट करते रहते है। तो चलिए दोस्तों आज की नई ख़बर की तरफ रुख करते है।
-: News :-
तो दोस्तों भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच चौथे टेस्ट के तीसरे दिन का खेल समाप्त हो गया है। ऑस्ट्रेलिया के 480 रन के जवाब में टीम इंडिया ने तीन विकेट के नुकसान पर 289 रन बनाए। भारत की ओर से शुभमन गिल ने शानदार शतक जड़ा और टीम इंडिया को अच्छी शुरुआत दी। उनके अलावा विराट कोहली ने भी शानदार अर्धशतक जमाया और वह 59 रन बनाकर अब भी क्रीज पर मौजूद हैं। विराट कोहली अपनी पारी के दौरान असहज नहीं दिखे और बेहतरीन लय में बल्लेबाजी की। ऑस्ट्रेलियाई तेज गेंदबाज मिचेल स्टार्क को एक ही ओवर में दो चौके जड़कर विराट कोहली ने अपने इरादे साफ कर दिए कि वह किसी दबाव में नहीं खेलेंगे।

टीम इंडिया का क्या हाल?
बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी सीरीज का चार टेस्ट मैचों की सीरीज का चौथा मैच शनिवार को अहमदाबाद के नरेन्द्र मोदी स्टेडियम में खेला जा रहा है। टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए ऑस्ट्रेलियाई टीम ने उस्मान ख्वाजा और कैमरून ग्रीन की शतकीय पारियों की बदौलत 480 रनों का शानदार स्कोर खड़ा किया। इसके जवाब में तीसरे दिन शुभमन गिल के शानदार शतक की बदौलत टीम इंडिया अच्छी स्थिति में नजर आई। तीसरे दिन का खेल खत्म होने तक भारतीय टीम ने तीन विकेट खोकर 289 रन बना लिए हैं। चौथे दिन भारत बढ़त लेना चाहेगा। मैच के चौथे दिन भारतीय बल्लेबाज विराट कोहली से शतक लगाने की उम्मीद होगी। तीसरे दिन वह काफी लय में नजर आए है।
कैसा रहा विराट का चमतकार?
तो दोस्तों हम आपको बता दें कि भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच चौथे टेस्ट का तीसरा दिन टीम इंडिया के नाम रहा। भारत ने सिर्फ तीन विकेट खोकर स्कोरबोर्ड में रन जोड़े। शुभमन गिल और विराट कोहली सहित भारत के शीर्ष क्रम के बल्लेबाजों ने अच्छा योगदान दिया। गिल ने जहां शानदार शतक जड़ा वहीं विराट कोहली भी 59 रन बनाकर खड़े हैं। उन्होंने मैच के तीसरे दिन शुभमन गिल के साथ अच्छा खेला, जबकि रवींद्र जडेजा के साथ भी उनकी अच्छी साझेदारी रही। उन्होंने मिचेल स्टार्क के एक ही ओवर में दो शानदार चौके जड़े और मैदान में मौजूद दर्शकों को झूमने पर मजबूर कर दिया।
विराट के टेस्ट मैच का वीडियो हुआ खुब वायरल
ये भी पढ़े :-