IND VS AUS : उस्मान ख्वाजा के शतक की वजह से पहले ही दिन बैकफुट पर पहुंची टीम इंडिया, कंगारुओं ने दिन खत्म होने तक 255 रन बनाये
IND VS AUS : उस्मान ख्वाजा के शतक की वजह से पहले ही दिन बैकफुट पर पहुंची टीम इंडिया, कंगारुओं ने दिन खत्म होने तक 255 रन बनाये -:
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच बॉर्डर गावस्कर सीरीज का निर्णायक मैच अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जा रहा है। भारत के लिए यह मैच काफी अहम है। इस आखिरी मैच को जीतकर टीम इंडिया वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में अपनी जगह बनाने की पूरी कोशिश करेगी।ऑस्ट्रेलिया ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया था और पहले दिन का खेल खत्म होने तक ऑस्ट्रेलिया ने 255/4 रन बना लिए हैं।

ऑस्ट्रेलिया ने जीता टॉस
टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला करने के बाद ऑस्ट्रेलिया की शुरुआत अच्छी रही। ओपनर ट्रैविस हेड ने जहां 44 गेंदों में 32 रन बनाए, वहीं मार्नस लाबुशेन ने 20 गेंदों में 3 रन बनाए और दोनों ही आउट हो गए। टीम के लिए स्टीव स्मिथ ने 135 गेंदों का सामना करते हुए 38 रनों की पारी खेली।
तो वही पीटर हैंड्सकॉम्ब ने 27 गेंदों पर 17 रन बनाये। टीम के लिए पहले दिन हाई स्कोरर रहे उस्मान ख्वाजा ने 104 और कैमरून ग्रीन ने पहले दिन नाबाद 49 रन बनाये। अगर बात गेंदबाजी की करे तो मोहम्मद शमी ने 2 विकेट और अश्विन ने 1 विकेट और रविंद्र जडेजा ने 1 विकेट लिया।
दोनों टीमों की प्लेइंग 11
भारत : रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली ,चेतेश्वर पुजारा, श्रेयस अय्यर, श्रीकर भरत (विकेटकीपर), रवींद्र जडेजा, अक्षर पटेल, रविचंद्रन अश्विन, मोहम्मद शमी, उमेश यादव।
ऑस्ट्रेलिया : ट्रैविस हेड, उस्मान ख्वाजा, मार्नस लाबुशेन, स्टीव स्मिथ (कप्तान), पीटर हैंड्सकॉम्ब, कैमरन ग्रीन, एलेक्स केरी (विकेटकीपर), मिचेल स्टार्क, टॉड मर्फी, मैथ्यू कुह्नमैन, नाथन लियोन।
यह भी पढ़े :
- प्लेइंग 11 में जगह न मिलने पर मोहम्मद सिराज से गेंदबाज़ी सीखते हुए नजर आए मिस्टर 360 डिग्री (सूर्यकुमार यादव) सोशल मिडिया पर हुआ जमकर वीडियो वायरल
- IND vs AUS : चौथे टेस्ट मैच में अगर भारतीय टीम हार भी जाती है तो ऐसे भी WTC के फाइनल में बना सकती है जगह जाने क्या है समीकरण
- IND vs AUS: शमी पर ऑस्ट्रेलिया टीम के बल्लेबाज लाबुशेन हुए ग़ुस्सा, वीडियो हुआ जमकर वायरल
- भारतीय महिला टीम की कप्तान हरमनप्रीत कौर की अपने परिवार संग कुछ खूबसूरत फोटोज़ देखें।
- IND vs AUS: क्रिकेट मैदान में गूंजा हर-हर मोदी का नारा, अहमदाबाद मैच देखने पहुंचे पीएम मोदी