IND vs AUS: एक बार फिर जडेजा की दमदार गेंदबाजी का फिर शिकार हुए स्टीव, वीडियो हुआ जमकर वायरल
IND vs AUS: एक बार फिर जडेजा की दमदार गेंदबाजी का फिर शिकार हुए स्टीव, वीडियो हुआ जमकर वायरल – दोस्तों आपको हम लगातार भारत-ऑस्ट्रेलिया के टेस्ट मैच लाइव अपडेट प्रदान कर रहे, तो दोस्तों मैच के आगे की और जानकारी प्राप्त करने के लिए बने रहे हमारे साथ इस आर्टिकल के अंत तक।
-: News :-
बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी का चौथा और आखिरी मैच इस समय भारतीय क्रिकेट टीम और ऑस्ट्रेलिया के बीच दुनिया के सबसे बड़े नरेंद्र मोदी क्रिकेट स्टेडियम में खेला जा रहा है। चौथे टेस्ट मैच के पहले दिन का खेल गुरुवार को खेला जा रहा है जिसमें ऑस्ट्रेलिया के कप्तान स्टीव स्मिथ ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। पहले बल्लेबाजी करने उतरी ऑस्ट्रेलिया टीम के कप्तान स्टीव स्मिथ को भारतीय ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा ने बोल्ड कर पवेलियन भेज दिया।

जडेजा पहले भी स्टीव स्मिथ को आउट कर चुके है
पहले सेशन के आखिरी पलों में मार्नस का विकेट लेने के बाद भारतीय टीम पहले दिन के दूसरे सेशन में थी। तब एक विकेट भी नहीं मिला। स्टीव स्मिथ और उस्मान ख्वाजा दोनों ने दूसरे सत्र के दौरान चालाकी से बल्लेबाजी करते हुए टीम का स्कोर 150 के पार पहुंचाया। इस बीच स्टीव स्मिथ 135 गेंदों में 38 रन बनाकर पूरी तरह तैयार नजर आए, लेकिन रवींद्र जडेजा ने एक बार फिर उन्हें अपना शिकार बना लिया।
दोस्तों इस पूरी सीरीज में भारतीय ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा काफी अच्छी फॉर्म में रहे हैं। चौथे टेस्ट मैच में भी उन्होंने अपनी फॉर्म बरकरार रखी और ऑस्ट्रेलियाई टीम के कप्तान स्टीव स्मिथ को क्लीन बोल्ड कर दिया। रवींद्र जडेजा ने बड़ी चतुराई से क्रीज पर सेट नजर आ रहे स्टीव स्मिथ को फंसाकर पवेलियन का रास्ता दिखाया। स्टीव स्मिथ और रवींद्र जडेजा के बीच कई सालों से प्रतिद्वंद्विता रही है जहां कई बार स्टीव स्मिथ को जडेजा के हाथों हार का सामना करना पड़ा है।
तो दोस्तों हम आपको बता दें कि रवींद्र जडेजा और स्टीव स्मिथ में कुछ साल पहले भारत में बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी में जबर्दस्त टक्कर देखी थी, इसलिए लोग इस बार भी स्टीव स्मिथ और रवींद्र जडेजा को एक-दूसरे के खिलाफ देखना चाहते थे। रवींद्र जडेजा ने इस पारी से पहले बाकी बची 5 पारियों में दो बार स्टीव स्मिथ को अपना शिकार बनाया है।
जडेजा और स्टीव स्मिथ का वीडियो हुआ जमकर वायरल
ये भी पढ़े :-
- IND vs AUS: अश्विन की गेंद पर ट्रैविस हेड का कैच जडेजा ने छलांग लगाकर पकड़ा, वीडियो हुआ खुब वायरल
- IND VS AUS : उस्मान ख्वाजा के शतक की वजह से पहले ही दिन बैकफुट पर पहुंची टीम इंडिया, कंगारुओं ने दिन खत्म होने तक 255 रन बनाये
- IND vs AUS : चौथे टेस्ट मैच में अगर भारतीय टीम हार भी जाती है तो ऐसे भी WTC के फाइनल में बना सकती है जगह जाने क्या है समीकरण