IND vs AUS : चौथे टेस्ट मैच में अगर भारतीय टीम हार भी जाती है तो ऐसे भी WTC के फाइनल में बना सकती है जगह जाने क्या है समीकरण
IND vs AUS : चौथे टेस्ट मैच में अगर भारतीय टीम हार भी जाती है तो ऐसे भी WTC के फाइनल में बना सकती है जगह जाने क्या है समीकरण -:
इस समय भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच चार टेस्ट मैचों की सीरीज का चौथा और आखिरी टेस्ट मैच खेला जा रहा है। वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल के लिहाज से यह मैच भारतीय टीम के लिए काफी अहम होने वाला है। अगर भारतीय टीम इस मैच को जीत जाती है तो टीम इंडिया सीधे वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल के लिए क्वालीफाई कर लेगी, वहीं अगर टीम इंडिया यह मैच हार जाती है या फिर ये मैच ड्रॉ रहता है तो टीम इंडिया इस तरह से वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में पहुंच सकती है. जिसके बारे में हम आपको बताने जा रहे हैं।

मैच हारने के बाद टीम इंडिया को श्रीलंका पर निर्भर रहना होगा
अगर भारतीय टीम ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ अहमदाबाद में खेले जाने वाले चौथे टेस्ट मैच में हार जाती है तो टीम इंडिया को श्रीलंका और न्यूज़ीलैंड के खिलाफ होने वाली दो टेस्ट मैचों की सीरीज़ पर निर्भर रहना होगा।
टीम इंडिया को दुआ करनी होगी की यह सीरीज़ किसी भी हाल में न्यूज़ीलैंड जीते। अगर न्यूज़ीलैंड 2-0 से सीरीज़ जीतती है तो श्रीलंका की टीम फाइनल की दौड़ से बाहर हो जाएगी।
वहीं अगर श्रीलंकाई टीम 2-0 से सीरीज जीत जाती है और भारतीय टीम आखिरी मैच हार जाती है तो भारतीय टीम की जगह श्रीलंकाई टीम फाइनल में पहुंच जाएगी। इसलिए भारतीय टीम को चौथा और आखिरी टेस्ट मैच किसी भी कीमत पर जीतना होगा।
ऑस्ट्रेलिया की टीम पहले ही वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में प्रवेश कर चुकी है
आपको बता दें कि ऑस्ट्रेलिया की टीम वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में पहले ही क्वालिफाई कर चुकी है। इस अंक तालिका में टीम के 68.52 प्रतिशत अंक हैं। वह पहली बार टूर्नामेंट के फाइनल में पहुंची हैं। टीम ने इस साल बहुत ही अच्छा प्रदर्शन किया है। अब टीम आखिरी टेस्ट मैच जीते या हारे, इसका वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप की पॉइंट्स टेबल पर कोई असर नहीं पड़ेगा.
वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप में कुल 10 टीमों ने हिस्सा लिया था। इनमें पाकिस्तान, इंग्लैंड और न्यूजीलैंड समेत 7 देशों की टीमें पहले ही रेस से बाहर हो चुकी हैं।
आपको बता दें कि पिछला वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का खिताब न्यूजीलैंड की टीम ने जीता था। उसने फाइनल में भारतीय टीम को 8 विकेट से हराया था।
यह भी पढ़े :