IND vs AUS: ऑस्ट्रेलिया टीम को लगा बड़ा झटका, अश्विन ने एक ही ओवर में लिए दो विकेट, वायरल हुई वीडियो
IND vs AUS: ऑस्ट्रेलिया टीम को लगा बड़ा झटका, अश्विन ने एक ही ओवर में लिए दो विकेट, वायरल हुई वीडियो – दोस्तों ऑस्ट्रेलिया-भारत के बीच चल रहे टेस्ट सीरीज की लाइव अपडेट प्राप्त करने के लिए बने रहे हमारे साथ इस आर्टिकल के अंत तक। IND vs AUS: ऑस्ट्रेलिया टीम को लगा बड़ा झटका, अश्विन ने एक ही ओवर में लिए दो विकेट, वायरल हुई वीडियो
-: News :-
दोस्तों अहमदाबाद में चल रहा चौथा टेस्ट टीम इंडिया के लिए करो या मरो का मुकाबला है। टॉस जीतकर ऑस्ट्रेलियाई टीम सलामी बल्लेबाज उस्मान ख्वाजा और मध्यक्रम के बल्लेबाज कैमरून ग्रीन के शतकों की मदद से बड़े स्कोर के करीब पहुंच गई। यह भारतीय टीम के लिए बड़ी चिंता का कारण हो सकता है। भले ही बाएं हाथ के सलामी बल्लेबाज उस्मान ख्वाजा और कैमरून ग्रीन ने शतकीय पारी खेलकर टीम को ड्राइविंग सीट पर ला दिया था और ऑस्ट्रेलियाई टीम पहली पारी में टीम इंडिया पर हावी रह चुकी होगी। हालांकि, दूसरे सत्र में रविचंद्रन अश्विन (आर अश्विन) ने एक ही ओवर में दो विकेट लेकर टीम इंडिया की वापसी करा दी।

अश्विन ने एक ही ओवर में लिए दो विकेट
दूसरे दिन के पहले सेशन में ऑस्ट्रेलियाई टीम ने कोई विकेट नहीं गंवाया। कैमरन ग्रीन ने लंच के तुरंत बाद अपना शतक पूरा किया। हालांकि इसके बाद वह ज्यादा देर तक बल्लेबाजी नहीं कर सके। उन्हें टीम इंडिया के स्पिनर रविचंद्रन अश्विन ने विकेट के पीछे श्रीकर भरत के हाथों कैच कराया। इसके बाद खेलने उतरे एलेक्स कैरी एक बार फिर बड़ी पारी खेलने में नाकाम रहे। कैमरून ग्रीन का विकेट लेने के बाद रविचंद्रन अश्विन ने एक ही ओवर में एलेक्स कैरी को आउट कर दोहरा झटका दिया। कुछ ओवरों के बाद रविचंद्रन अश्विन ने भी मिचेल स्टार्क को आउट कर मिचेल स्टार्क को मैच में वापस ला दिया।
वीडियो हुआ खुब वायरल
ये भी पढ़े :-
- IND vs AUS: शमी को मैदान में देख लोगो का फूटा ग़ुस्सा, क्रिकेट मैदान में लगे जय श्री राम के नारे बिगड़ा माहौल
- चौथे टेस्ट मैच के बीच ऑस्ट्रेलियाई टीम पर टुटा दुखों का पहाड़, जिंदगी की जंग से लड़ रही ऑस्ट्रेलियाई कप्तान पैट कमिंस की माँ का हुआ निधन
- Viral Video : ईशान किशन आये मैदान पर पानी देने, रोहित शर्मा ने मारा थप्पड़। वायरल हुआ वीडियो देखे।