In Chejon Mein Hota Hai Lakshmi Je Ka Vas – इन चीजों में होता है देवी लक्ष्मी का वास, आज ही ले आएं घर


इन चीजों में होता है देवी लक्ष्मी का वास, आज ही ले आएं घर

मान्यता है कि देवी लक्ष्मी शंख से अवतरित हुई हैं. इसलिए शंख में उनका वास माना जाता है.

Lakshmi Puja : धन की देवी लक्ष्मी (Goddess wealth) की जिस पर कृपा हो जाती है उन्हें कभी आर्थिक कष्टों का सामना नहीं करना पड़ता है. देवी लक्ष्मी (Goddess Lakshmi) को चंचला प्रकृति का माना जाता है. वे एक जगह पर टिक कर नहीं रहती हैं. उनकी कृपा बनाए रखने के लिए उन्हें प्रसन्न रखना जरूरी है. देवी लक्ष्मी की पूजा (Lakshmi puja) के साथ कुछ ऐसी चीजें भी हैं जिनमें उनका वास माना जाता है. अगर आप भी चाहते हैं कि मां लक्ष्मी की कृपा आप पर बनी रहे तो इन चीजों को अपने घर पर लाकर रख सकते हैं.

यह भी पढ़ें

तुलसी के पौधे में कलावा या लाल धागा बांधने से देवी लक्ष्मी की बनी रहती है कृपा

इन चीजों में होता है मां लक्ष्मी का वास 

शंख

djhubpso

हिंदू धर्म में पूजा के समय शंख बजाने का काफी महत्व है. मान्यता है कि देवी लक्ष्मी शंख से अवतरित हुई हैं. इसलिए शंख में उनका वास माना जाता है. घर के पूजा घर में शंख रखना शुभ होता है. इससे धन संपत्ति के साथ-साथ खुशहाली भी बनी रहती है.

नारियल

t4vvb0p

हिंदू धर्म में हर मांगलिक कार्य में नारियल जरूर रखा जाता है. मान्यता है कि श्रीफल में देवी लक्ष्मी वास करती हैं. इसलिए इस फल को श्रीफल का नाम मिला है. 

तुलसी

bv1ghsd8


तुलसी को माता लक्ष्मी का ही रूप माना गया है. हर दिन स्नान के बाद तुलसी के पौधे को जल चढ़ाने से देवी लक्ष्मी का आशीर्वाद बना रहता है हालांकि रविवार को तुलसी में जल देना वर्जित माना जाता है.

कमल

lmni2tp


कमल के फूल पर विराजने वाली देवी लक्ष्मी को ये फूल बेहद प्रिय है.लक्ष्मी जी की पूजा में भी कमल के फूलों का होना शुभ फल प्रदान करता है.

(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. एनडीटीवी इसकी पुष्टि नहीं करता है.)

Featured Video Of The Day

ज्ञानवापी परिसर के सर्वे पर रोक लगाने की याचिका पर आज हाईकोर्ट में हो सकती है सुनवाई



Source link

Leave a comment