Hemant Soren Government Gave Cabinet Approval To Old Pension Scheme, Enthusiasm Among Employees – झारखंड में हेमंत सोरेन सरकार ने ओल्ड पेंशन स्कीम को दी कैबिनेट की मंजूरी, कर्मचारियों में उत्साह


झारखंड में हेमंत सोरेन सरकार ने ओल्ड पेंशन स्कीम को दी कैबिनेट की मंजूरी, कर्मचारियों में उत्साह

रांची:

झारखंड की हेमंत सोरेन सरकार ने राज्य में पुराने पेंशन योजना को लागू करने की कैबिनेट मंजूरी मंगलवार को दे दी. सरकार के फैसले को लेकर सरकारी कर्मियों का उमंग उत्साह और खुशी चरम पर था.  मुख्यमंत्री हेमन्त सोरेन की अध्यक्षता में आज राज्य मंत्रिमंडल की हुई बैठक में पुरानी पेंशन योजना का लाभ लेने की प्रक्रिया से संबंधित  दिशा- निर्देशों से जुड़े प्रस्ताव को मंजूरी दी गई. 

यह भी पढ़ें

झारखंड ऑफिसर्स टीचर्स एम्प्लाइज फेडरेशन (JHAROTEF)  ने   मुख्यमंत्री का जोरदार स्वागत किया और आभार जताया. मुख्यमंत्री ने कहा कि सरकारी कर्मियों को पूरे मान- सम्मान के साथ बेहतर माहौल में काम करने का मौका मिले, इसके लिए सरकार पूरी तरह प्रतिबद्ध है. इस दिशा में उनकी जायज मांगों को पूरा करने की दिशा में लगातार आगे बढ़ रहे हैं ताकि वे पूरी उर्जा के साथ अपनी जिम्मेदारियों को निभाते हुए राज्य के विकास को गति दे सकें.

ये भी पढ़ें:

Featured Video Of The Day

मणिपुर में अवैध तरीके से घुस गए म्यांमार के 718 लोग, गृह मंत्रालय ने तलब की रिपोर्ट





Source link

Leave a comment