Ghum Hai Kisikey Pyaar Mein Sai Actress Ayesha Singh On Serial Sets After Leave Show Fans Reacted – गुम हैं किसी के प्यार में के सेट पर पहुंची सई, आयशा सिंह की तस्वीरें देख फैंस कहेंगे


'गुम हैं किसी के प्यार में' के सेट पर पहुंची 'सई', आयशा सिंह की तस्वीरें देख फैंस कहेंगे- कोई नया ट्विस्ट तो...

गुम हैं किसी के प्यार में के सेट पर पहुंची आयशा सिंह

नई दिल्ली:

टीवी सीरियल गुम हैं किसी के प्यार में की कहानी में सई और विराट की कहानी खत्म हो चुकी है और सवि, ईशान और रीवा की नई स्टोरी शुरु हुई है. हालांकि फैंस अभी भी #sairat यानी सई और विराट की जोड़ी को भूले नहीं हैं, जिसके चलते वह सोशल मीडिया पर इस कपल के लिए अपने दिल की बात लिखते रहते है. पर केवल फैंस ही नहीं सई यानी आयशा सिंह भी अपने इस सीरियल को भूली नहीं हैं, जिसका अंदाजा हाल ही में सीरियल के सेट पर पहुंची एक्ट्रेस की वायरल तस्वीरों को देखकर लगाया जा सकता है. 

यह भी पढ़ें

गुम हैं किसी के प्यार के सीरियल के सेट पर सई यानी आयशा सिंह ब्लैक कलर के कुर्ते और जींस में नजर आ रही हैं, जो कि पुरानी सई का लुक है, जिसे फैंस ने काफी पसंद किया था. इन तस्वीरों में आयशा सिंह, भवानी यानी किशोरी सहाने, अश्विनी  और हरिणी के साथ नजर आ रही है. इसके अलावा वह ईशान यानी शक्ति अरोड़ा से भी बात करती दिख रही है. वहीं इन तस्वीरों को देखकर ऐसा लगता है जैसे कि सीरियल में एक बार फिर सई नजर आने वाली हैं. 

फैन पेज द्वारा शेयर की गई इन वायरल तस्वीरों को देखने के बाद फैंस ने हार्ट इमोजी की बहार लगा दी है. जबकि फैंस एक्ट्रेस के लिए अपना सपोर्ट जाहिर करते हुए दिख रहे हैं. एक यूजर ने लिखा, आयशा सिंह को सई के रोल में कोई रिप्लेस नहीं कर सकता. दूसरे यूजर ने लिखा, हर कोई आयशा नहीं हो सकता क्योंकि हमारी प्यारी आयशा की बात ही अलग है. तीसरे यूजर ने लिखा, आयशा बेहद खूबसूरत लग रहे हैं. 

सीरियल के लेटेस्ट ट्रैक की बात करें तो सवि की भवानी जबरदस्ती शादी करवाती हुई दिख रही है. लेकिन ईशान की मां ईशा उसकी मदद करती हुई नजर आ रही हैं. वहीं आने वाले एपिसोड में वह सवि को उसके सपने पूरे करने के लिए ईशान के कॉलेज में दाखिला दिलवाती हुई भी नजर आएंगी. 

एक बार फिर दुल्हन बनीं आलिया और दूल्हा बने रणवीर सिंह

Featured Video Of The Day

पंजाब : करोड़ों रुपये की नकली उर्वरक, अनधिकृत दवाएं की गईं जब्त





Source link

Leave a comment