Table of Contents
ई श्रमिक कार्ड के फायदे और नुकशान 2022 | E-shramik Card ke Fayde Aur Nuksan
तो दोस्तों आज हम बात करेंगे इस आर्टिकल में ई श्रमिक कार्ड के बारे में और जानने की कोशिश करेंगे की ये ई श्रमिक कार्ड आखिर में है क्या और इस ई श्रमिक कार्ड के फायदे और नुकशान क्या-क्या है , तो दोस्तों अगर अब भी इस ई श्रमिक कार्ड के बारे में जानने की इच्छा रखते है , तो फिर बने रहिए हमारे साथ इस आर्टिकल के आखिर तक ताकि आपके ज्ञान में और ज्यादा वृद्धि हो और आप कुछ न्य सीख सकें। तो चलिए दोस्तों अब हम जानने की कोशिश करते है की ये ई श्रमिक कार्ड आखिर में है क्या और इस ई श्रमिक कार्ड के फायदे और नुकशान क्या-क्या है :-
ई श्रमिक कार्ड क्या है ?
तो दोस्तों हम बात कर रहे है ई श्रमिक कार्ड के बारे में :- जैसा कि हम सब जानते है की गरीब किसानों और दिहाड़ी मजदूरों की मदद के लिए केंद्र सरकार ने कई सारी योजनाओं को प्रारम्भ किया है और केन्द्र सरकार गरीबो के हीतों के लिए ऐसी बहुत सी योजनाओं का लोकार्पण करती रहती है। इनमें ई श्रमिक कार्ड और ई श्रमिक योजना पूरे देश भर में बहुत ही ज्यादा प्रसिद्ध हुई हैं। ई श्रमिक कार्ड के तहत देश के गरीब और असहाए लोगो को 5 लाख रुपए तक का स्वास्थ्य बीमा की सहायता दी जाती है।
वहीं ई श्रमिक योजना के तहत देश के गरीब किसानों और श्रमिकों का केन्द्र सरकार एक आंकड़ा तैयार कर रही है जिसमें देश के अंदर जितने भी दिहाड़ी मजदूर है उनकी सारी जानकारी केन्द्र सरकार पास होगी। जैसा कि हम सब ने कई बार ये सुना है की वन नेशन वन कार्ड तो वैसा ही होगा इस ई श्रमिक योजना के तहत पूरे देश में एक राशन कार्ड लागू किया जाएगा। देश में जितने भी गरीब किसान और दिहाड़ी मजदूर काम करते है उनका जितना भी डेटा है वो सब का सब केन्द्र सरकार के पास रहेगा। जिससे आने वाली योजनाओ के लाभ इन गरीब किसानों और दिहाड़ी मजदूरों को आसानी से मिल सकेगा।
ई श्रमिक कार्ड के क्या फायदे ( लाभ ) है
इस ई श्रमिक योजना के निम्न फायदे ( लाभ ) है जिन्हे हमने एक लिस्ट के माध्यम से नीचे कि ओर दर्शाए है , तो दोस्तों आईये जानते है कि ये ई श्रमिक योजना के आखिर कौन-कौन से फायदे ( लाभ ) है :-
- इस ई श्रमिक योजना के तहत यदि आप ई श्रम कार्ड के लिए आवेदन देते हो तो आपको सरकार की तरफ से एक यूनिक आईडी कार्ड मिलता है , जिस पर यूनीक आईडेंटिफिकेशन नंबर होते हैं।
- इस ई श्रमिक योजना के अंतर्गत यदि आप ई श्रम कार्ड के लिए आवेदन देते हो तो आपको पीएम सुरक्षा बीमा योजना का लाभ भी मिलेगा और 1 साल तक सरकार इसकी प्रीमियम भी भरेगी।
- यदि आपके पास ई श्रम कार्ड है तो आप प्रधान मंत्री श्रम योगी मानधन योजना के लिए भी आवेदन कर सकते हो।
- इस ई श्रमिक योजना के अंतर्गत नए और बेहतर रोजगार के अवसर मिलेंगे।
- इस ई श्रमिक योजना के तहत भविष्य में यदि सरकार गरीब किसानों और श्रमिकों के लिए कोई योजना लाती है तो उसका सीधा लाभ गरीब किसानों और श्रमिकों को मिलेगा।
- इस ई श्रमिक योजना के अंतर्गत देश में ऐसे बहुत सारे मजदुर है जो दिहाड़ी मजदूरी करके अपना जीवनयापन करते है और उनके पास रहने को भी घर नहीं है। ऐसे में भविष्य में सरकार पीएम आवास योजना में के तहत उनको मकान दे सकती है।
- ई श्रम कार्ड के डेटाबेस के आधार पर राज्यों की सरकारों के द्वारा आर्थिक सहायता राशि आपके बैंक अकाउंट में दी जा सकती है जैसे उत्तरप्रदेश सरकार की तरफ से दी जाने वाली भरण पोषण भत्ता राशि (₹500/ प्रति माह 4 महीने के लिए )
- इस ई श्रमिक योजना के तहत भविष्य में केन्द्र सरकार चाहे तो देश के गरीब किसानों और श्रमिकों बिना ब्याज के लोन भी दे सकती है।
ई श्रमिक योजना की कुछ सामान्य जानकारी
Scheme name ( योजना का नाम ) | ई श्रमिक योजना |
Who started ( किसने आरंभ की ) | केन्द्र सरकार के द्वारा। |
Beneficiary ( लाभार्थी ) | भारत देश के नागरिक |
Purpose ( उद्देश्य ) | इस योजना का मुख्य उद्देश्य देश के गरीब किसानों और श्रमिकों को उनका हक़ पहुँचाना है। |
Official website ( आधिकारिक वेबसाइट ) | Click here |
Year ( साल ) | 2022 |
Application Type ( आवेदन का प्रकार ) | ऑनलाइन / ऑफलाइन दोनों ही तरीके से आप आवेदन दे सकते है। |
State ( राज्य ) | भारत देश के हर राज्य में ये ई श्रमिक योजना लागू है। |
यह भी पढ़े:
ई श्रमिक कार्ड के क्या नुकशान है
तो दोस्तों जैसा कि हम सब जानते है की जो चीज ज्यादा अगर फायदा दे रही है तो उसका कही न कही पर उसके नुकशान भी होते है। ऐसे ही इस ई श्रमिक योजना के निम्न नुकशान है जिन्हे हमने एक लिस्ट के माध्यम से नीचे कि ओर दर्शाए है , तो दोस्तों आईये जानते है कि ये ई श्रमिक योजना के आखिर कौन-कौन से नुकशान है :-
- इस ई श्रमिक योजना के तहत यदि किसी का pf अकाउंट है और उसने ई श्रम कार्ड बना लिए है तो ऐसे में कही आवेदन करते समय विरोधाभास की स्थिति उत्पन्न होगी।
- इस ई श्रमिक योजना के तहत ई श्रम कार्ड बनाने के बाद यदि आप इसे रद्द करना या delete करना चाहते हो तो इसका विकल्प नहीं दिया गया है।
- इस ई श्रमिक योजना के तहत यदि आप एक विद्यार्थी है और आपने ई श्रम कार्ड बना लिए है तो आप असंगठित मजदुर की श्रेणी में आ जायेंगे। और भविष्य में यदि आप संगठित क्षेत्र में जॉब करते है तो आपका ई श्रम कार्ड किसी काम नहीं आएगा।
- इस ई श्रमिक योजना के तहत यदि आप गरीब किसानों और श्रमिकों की गिनती में नहीं है और आपने ई श्रम कार्ड बना लिए है तो ऐसे में सरकार के पास जो डाटा इक्क्ठा होगा उसमे असंगठित गरीब मजदूरों के साथ अन्य लोगो का डाटा भी आएगा। तो ऐसे में डाटा को वेरीफाई करने में समय लगेगा।
यह भी पढ़े: