Dont Believe In Doing Politics Over Natural Disaster Haryana CM Khattar Targets Kejriwal – Exclusive: हर कैदी के अधिकार होते हैं – राम रहीम को सातवीं बार पैरोल मिलने पर बोले हरियाणा CM खट्टर



NDTV से खास बातचीत में हरियाणा के सीएम मनोहर लाल खट्टर ने कहा, “हमने बाबा राम रहीम के मामले में सबकुछ कोर्ट पर छोड़ दिया है. हर कैदी के अपने अधिकार होते हैं. हमने ये ज़रूर साफ किया है कि पैरोल पर राम रहीम सिरसा नहीं आ सकता. जेल मैन्युअल के हिसाब से पैरोल तय होता है. राम रहीम यूपी में रूकते हैं. पैरोल के दौरान हरियाणा नहीं आते. वैसे भी राम रहीम को सजा के पहले दो साल एक बार भी पैरोल नहीं दिया गया. ये कानून के हिसाब से दिया जाता है.”

प्राकृतिक आपदा पर राजनीति करने में विश्वास नहीं रखता

दिल्ली में बाढ़ के खतरे को लेकर केंद्र और केजरीवाल सरकार के बीच हुई तनातनी पर खट्टर ने कहा, “ये आम आदमी पार्टी सरकार का बयान भ्रम फैलाने वाला है. मैं प्राकृतिक आपदा पर राजनीति करने में विश्वास नहीं रखता.” खट्टर ने कहा, “हथिनीकुंड बैराज की अपनी क्षमता है, जो सेंट्रल वॉटर कमीशन ने निर्धारित किया है. नहरों की भी अपनी क्षमता है. ऐसा नहीं है कि यमुना के पानी से सिर्फ दिल्ली डूबी. दिल्ली के अलावा हरियाणा के 6 ज़िले भी डूबे हैं. भगवंत मान का बयान भी बाढ़ के मामले में गलत है. दिल्ली में भी हरियाणा के लोग रहते हैं हम उन्हें क्यों डुबोएंगे ?”

हरियाणा में बाढ़ से 500 करोड़ रुपये का नुकसान

हरियाणा में मौसम विभाग ने अगले 24 घंटे 6 जिलों पर भारी बताए हैं. मौसम विभाग ने करनाल, पंचकूला, पानीपत, रोहतक, सोनीपत, यमुनानगर में अधिकांश स्थानों पर भारी बारिश होने की संभावना जताई है. हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर बताया कि बाढ़ से राज्य में अब तक 35 लोगों की जान गई है. इस बार बाढ़ से 500 करोड़ रुपये का नुकसान हुआ है.

12 जिले बाढ़ से प्रभावित

हरियाणा के सीएम मनोहर लाल खट्टर ने कहा, “12 जिले बाढ़ से प्रभावित हैं. अब भी दो जिलों फतेहाबाद और सिरसा से पानी नहीं उतरा है. फसलों को बहुत नुकसान पहुंचा है. हम प्रति एकड़ नुकसान का 15000 रुपये मुआवज़ा दे रहे हैं. इस बार बारिश हमेशा से कई गुना ज़्यादा हुई है. पहाड़ों का भी पानी आया है.” 

फतेहाबाद में बाढ़ का पानी लोगों को डरा रहा

उधर, फतेहाबाद में बाढ़ का पानी लोगों को लगातार डरा रहा है. यहां शहर के पास से गुजर रहा हाईवे की एक लेन अब दरिया में बदल गई है. हांसपुर कट के पास रोड पर दूर-दूर तक एक तरफ पानी भरा हुआ है. यह पानी शहर में प्रवेश के लिए भी आतुर है. हालांकि, अभी शहर मे बाढ़ का खतरा कम ही है.

हरियाणा में लिंगानुपात पर क्या बोले खट्टर?

हरियाणा में गिरते लिंगानुपात पर सीएम खट्टर ने कहा, “हमे अभी ये रिपोर्ट मिली है. लिंग अनुपात 922 से गिरकर 916 हो गया है. अभी जो जानकारी मिली है. उसके मुताबिक लोग जन्म का पंजीकरण देर से कराते हैं. हम अभी उस पर और जानकारी ले रहे हैं. हमने 2015 में जब काम शुरू किया, तो लिंग अनुपात 870 से कम था. हम इतना कह रहे हैं कि हम किसी को कानून हाथ में नहीं लेने देंगे.”

 

ये भी पढ़ें:-

रेप केस के दोषी राम रहीम को 2 महीने के अंदर मिली दूसरी पैरोल, 40 दिन तक यूपी के आश्रम में रहेगा

राम रहीम को फिर मिली 30 दिन की पैरोल, ढाई साल में 7वीं बार जेल से आया बाहर

Featured Video Of The Day

5 की बात : दिल्ली की बाढ़ और राम रहीम को परोल पर क्या बोले हरियाणा के मुख्यमंत्री?



Source link

Leave a comment