
दीपिका कक्कड़ ने बेटे रुहान और पति शोएब इब्राहिम के साथ शेयर की फोटो
नई दिल्ली:
दीपिका कक्कड़ सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं. वहीं अपने यूट्यूब ब्लॉग के जरिए बेटे रुहान और फैमिली के हर दिन की झलक फैंस को दिखाती रहती हैं. इसी बीच डिलीवरी के बाद उन्होंने अब बेटे रुहान की तस्वीर इंस्टाग्राम पोस्ट पर शेयर की है, जिसमें पति शोएब इब्राहिम भी नजर आ रहे हैं. इसके अलावा शोएब इब्राहिम ने अपने वी ब्लॉग में अपने गांव से आए तोहफों की भी झलक दिखाई है, जो बेहद खास है.
यह भी पढ़ें
इंस्टाग्राम पर दीपिका कक्कड़ ने एक पोस्ट शेयर किया है, जिसमें रुहान और शोएब के साथ अपनी पहली फैमिली फोटो की झलक दिखाई है. फोटो में नए माता-पिता को बच्चे को पास में पकड़े हुए दिख रहे हैं. जबकि दीपिका अपने बेटे को चूमते हुए इमोशनल नजर आ रही हैं. हालांकि रुहान का चेहरा नहीं दिख रहा है.
इसके अलावा शोएब इब्राहिम अपने नए ब्लॉग में गांव से आए गिफ्ट्स को दिखाते हुए दिख रहे हैं. इस ब्लॉग में पहले तो शोएब बेटे रुहान को फैमिली से मिलवाते दिख रहे हैं, जिसके बाद उनका परिवार न्यू बॉर्न के साथ दिख रहा है. इसके अलावा दीपिका कक्कड़ गांव से आए तोहफों को खोलती हुई दिख रही हैं और शुक्रिया अदा करते हुए नजर आ रही हैं.
गौरतलब है कि दीपिका कक्कड़ अपने बेटे के जन्म के बाद अपनी ननद के घर पर रुकी हैं. अपने वीडियो में खुद दीपिका कक्कड़ ने ये जानकारी दी है कि बेटे के जन्म के बाद उनकी ननद ने देखरेख का जिम्मा संभाल लिया.
रणवीर सिंह के साथ स्पॉट हुईं आलिया भट्ट
Featured Video Of The Day
श्रीलंकाई राष्ट्रपति का भारत दौरा, दोनों देशों के बीच हुए अहम समझौते