Delhi: 24-Year-Old Electrocuted While Running On Treadmill At Gym – रोहिणी : जिम में वर्कआउट करते वक्त ट्रेडमिल पर दौड़ा करंट, 24 साल के युवक की मौत



दिल्ली के रोहिणी में जिम में करंट से एक युवक की मौत हो गई हैं. बताया जा रहा है कि जिम के ट्रेडमिल में करंट दौड़ा, जिससे रोहिणी सेक्टर-19 निवासी 24 साल के सक्षम प्रूथी नाम के युवक की मौत हो गई. वर्कआउट करते समय ट्रेड मिल में करंट दौड़ा.

यह भी पढ़ें

बता दें कि सक्षम रोहिणी इलाके में ही जिम्प्लेक्स फिटनेस जोन में एक्सरसाइज करने जाता था. हादसा मंगलवार सुबह करीब 7.30 बजे हुआ. पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद मौत के सही कारणों का पुलिस को पता चला.  मृतक सक्षम प्रूथी ने बीटेक किया हुआ था और वह गुरुग्राम की एक कंपनी में काम करता था.

पुलिस ने जिम मैनेजर अनुभव दुग्गल को गिरफ्तार कर लिया है. गैर इरादतन हत्या और मशीनरी के संबंध में लापरवाही बरतने से संबंधित धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया है. पुलिस ने कहा कि मामले में आगे की जांच जारी है.



Source link

Leave a comment